Instagram Reel को कैसे बनाएं नया TikTok

|

भारत में टिक-टॉक बैन होने के बाद कई ऐसी ऐप्स को लॉन्च किया गया है जहां यूजर्स शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया जॉयंट ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने भी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट किया है। जिसमें वो शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

Instagram Reel को कैसे बनाएं नया TikTok

इन सबमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है इंस्टाग्राम रील्स। लाखों, करोड़ों यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, और रील्स फीचर्स के ज़रिए अपनी वीडियोज बनाकर अपलोड करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बना सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाना काफी आसान है। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं-

इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप को ओपन करें।

2. अब इंस्टाग्राम होमपेज पर + आइकन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जैसे पोस्ट, स्टोरी, रील आदि। आप रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अब कैमरा ओपन हो जाएगा और राइड साइड में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

ड्यूरेशन- राइड साइड में एक ऑप्शन ड्यूरेशन का होगा, यहां से आप अपने अनुसार ड्यूरेशन सेट कर सकते हैं। जो कि 15 सैकेंड या 30 सैकेंड होती है।

म्यूज़िक- ड्यूरेशन के नीचे आपको म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से आप म्यूजिक को सिलेक्ट करें। आप ट्रेंडिंग गाने या जिन गानों के आपको सुझाव दिए जाएंगे, उनमें से कोई भी ऑडियो सिलेक्ट कर सकते हैं।

स्पीड- 1X वाले ऑप्शन में आपको वीडियो को स्पीड देने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस विकल्पों के सहारे आप अपने रील वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड व स्लोमोशन में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इफेक्ट्स- Reel वीडियो में इफेक्ट्स ऑप्शन्स से आप वीडियो में इफेक्ट्स लगा सकते हैं।

काउंटडाउन- सबसे नीचे स्थित ऑप्शन में आपको काउंटडाउन लगाने की सुविधा दी जा रही है। जिसका मतलब है कि रील वीडियो बनाने से पहले आप कुछ सेकेंड्स का काउंटडाउन लगा सकते हैं।

5. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप Reels में दिख रहे सफेद सर्कल को टैप करें। रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए भी इसका ही इस्तेमाल करना होगा। इस 15 या 30 सेकेंड्स के अंदर आपको गाने के हिसाब से एक्ट करना है, बिल्कुल TikTok वीडियो की तरह और फिर बनकर तैयार हो जाएगी आपकी इंस्टाग्राम Reel वीडियो।

इसमें आया एक नया फीचर

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील में अब एक नया फीचर जोड़ा गया है। इंस्टाग्राम रील अपडेट के जरिए अब यूज़र्स 30 सकेंड तक की लंबी वीडियो बना सकते हैं। इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर 30 सकेंड तक वीडियो बनाने का फीचर नहीं दिया गया था। अभी तक इस प्लेटफॉर्म में सिर्फ 15 सकेंड तक की ही वीडियो बनाई जा सकती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The most popular Instagram reels nowadays. Millions, millions of users use Instagram, and create and upload their videos through reels features. If you also want to make a reel video on Instagram then we will tell you how you can make it. However, making reel videos on Instagram is quite easy. Let us know step by step-

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X