Mail में ये एक गलती बना सकती है आपकी नेगेटिव इमेज

By Neha
|

टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इंसान के काम करने के तरीकों में भी बदलाव आया है। अब ऑफिस का ज्यादातर काम आप कंप्यूटर और मेल के जरिए निबटाते हैं। काम के सिलसिले में लोग एक दिन में कई मेल्स सेंड और रिसीव करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंजाने में ही एक मेल के जरिए आपके बॉस या स्टाफ के सामने आपकी नेगेटिव इमेज बन सकती है।

 
Mail में ये एक गलती बना सकती है आपकी नेगेटिव इमेज

मेल इस समय कम्यूनिकेशन का सबसे दमदार माध्यमों में से एक है, जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कई बार लोग मेल में प्रोपर नहीं लिखते हैं और कुछ लोग मेल में इमोजी बना देते हैं। कामकाज से जुड़े मेल में इमोजी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

 

ये भी देखें- Video: स्क्रैच, बैंड और जलाने के बाद, ऐसा हुआ सैमसंग Galaxy Note 8 का हाल

हाल ही में सामने आई एक स्टडी में दावा किया गया कि इससे न सिर्फ आपकी नकारात्मक छवि बनती है, बल्कि इसमें आपका अपरिपक्व व्यवहार भी समझा जाता है।

ये भी देखें- अब गायों का भी बनेंगे आधार कार्ड, रहेगी पूरी डीटेल !

इस्राइल के बेन गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ निगेव की स्नातकोत्तर फैलो इला ग्लिकसन ने कहा, "हमारे परिणाम पहली बार यह जानकारी उपलब्ध कराते हैं कि वास्तविक मुस्कान के विपरीत स्माइली से गर्मजोशी का भाव नहीं आता है, बल्कि आपकी योग्यता के बारे में नकारात्मक धारणा बनती है। औपचारिक ईमेल में स्माइली मुस्कान की जगह नहीं ले सकता है।"

ये भी देखें- इंस्टाग्राम स्टोरी को डायरेक्ट फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे यूजर्स !

इस रिसर्च में करीब 29 विभिन्न देशों के 549 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस रिसर्च को सोशल साइकोलॉजी एंड पर्सनालिटी साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Using smiley in official mail can make your image negative. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X