भारत में Redmi K60 सीरीज को लेकर कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या हो सकती है कीमत

|
भारत में Redmi K60 सीरीज को लेकर कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या?

बता दें कि Redmi K60 सीरीज को दिसंबर, 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल वैनिला Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E लाइनअप को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, Xiaomi ने भारत में सीरीज के लिए इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 30,000 रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं आप की जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K60 और Redmi K60 Pro Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर बेस्ड हैं, जबकि Redmi K60E MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है।

Redmi K60 सीरीज की चीन और भारत में कीमत

Xiaomi ने Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में भारत में आने वाली Redmi K60 सीरीज के इस प्राइस रेंज का खुलासा किया है। कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया कि सभी प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन्स के साथ Redmi K60 सीरीज की कीमत 30,000 रुपये से ऊपर होगी। Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E को चीन में CNY 2,499 (भारत में लगभग 30,000 रुपये), CNY 3,299 (भारत में लगभग 40,000 रुपये) और CNY 2,199 (भारत में लगभग 26,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया।

भारत में Redmi K60 सीरीज को लेकर कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या?

Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Redmi K60 सीरीज का टॉप हैंडसेट Redmi K60 Pro 6.67-इंच 2K (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC को पैक करता है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज को जोड़ा गया है। कैमरे की बात करें तो ऑप्टिक्स के लिए यह OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX800 में सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi K60 सीरीज के कैमरा और बैैटरी

प्रो वर्जन के जैसा ही, Redmi K60 में भी 6.67-इंच 2K (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC और 64-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, प्रो वर्जन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Redmi K60 में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has revealed this price range of the upcoming Redmi K60 series in India at the smartphone launch event of the Redmi Note 12 series. The company revealed that the Redmi K60 series, like all premium Xiaomi smartphones, will be priced above Rs 30,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X