कार्बन K1818 ट्विस्‍टर : कम कीमत में ज्‍यादा फीचर

|
कार्बन K1818 ट्विस्‍टर : कम कीमत में ज्‍यादा फीचर

भारत में दिन पर दिन मोबाइन यूजरों की संख्‍या बढ़ती जा रही है इसका एक कारण मोबाइल फोन की कीमत भी है। जो पहले के मुकाबले काफी कम हो चुकी है। अब तो ड्यूल सिम फोन का जमाना आ गया नोकिया, एलजी से लेकर सभी कंपनिया ड्यूल सिम फोन पर लांच करने में लगीं हुई है मगर इनकी कीमत थोड़ी अधिक होन के कारण मध्यवर्गीय लोग इन्‍हें नहीं खरीद सकते।

मध्यवर्गीय लोगों की जेब का ख्याल रखते हुए कार्बन मोबाइल ने कुछ समय पहले नई डिज़ाइन के साथ ड्यूल सिम हैंडसेट के 1818 ट्विस्‍टर लांच किया था जिसे बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। इस मोबाइल की ख़ासियत है 3.2 इंच की बड़ी सी टच स्क्रीन दी गई है जिसमें 240x400 रेज्‍यूलूशन का सपोर्ट दिया गया है।

 

इस हैंडसेट में 3.2 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा हुआ है जो अच्‍छी क्‍वलिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। अगर आप फोन में वीडियो देखना चाहते हैं तो इसमें एमपी4, एमपी 3 के साथ एवीआई फार्मेट सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फोन में एफएम रेडियो की सुविधा भी दी गई है जिसमें गानों को आप रिकार्ड भी कर सकते हैं।

 

कार्बन का के 1818 ट्वीस्‍टर में 3डी इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा यूजर फोन में पैनोरमिक इमेज व्‍यू देख सकता है। फोन में इनबिल्‍ड 1000 एमएएच लियॉन बैट्री अच्‍छा बैकप प्रोवाइड करती है। बाजार में कार्बन के इस ड्यूल सिम फोन की कीमत मात्र 3,291 रुपये है जिसे मध्‍यमवर्गीय लोगों के बजट में फिट बैठता है।कार्बन के 1818 ट्विस्‍टर के फीचरों पर एक नजर

  • ड्यूल सिम सपोर्ट

  • 3.2 इंच की क्‍यूवीजीए टीएफटी स्‍क्रीन

  • टच डिस्‍प्‍ले

  • 240 × 400 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • 3.2 मेगापिक्‍सल सपोर्ट

  • 2048 x 1536 कैमरा रेज्‍यूलूशन

  • 3डी इंटरफेस

  • के जोन एप्‍लीकेशन

  • लाइव मोशन वॉलपेपर

  • एफएम रेडियो के साथ रिकार्डिंग सुविधा

  • जीपीआरएस, वैप, एमएमएस, ऐज

  • A2DP सपोर्ट के साथ ब्‍लूटूथ

  • MP4/3gp/AVI सपोर्ट वीडियो प्‍लेयर

  • 8 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

  • ओपेरामिनी, रॉकटॉक, स्‍नैपटू

  • 1000 एमएएच लियॉन बैटरी

  • सोशल नेटर्वकिंग साइट सपोर्ट

  • 2000 फोन बुक मैमोरी

  • 1000 एसएमएस कैपेसिटी

  • कीमत- 3,291 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X