दोनों तरफ लगा है 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, कीमत मात्र 10,999 रुपए

By Rahul
|

इनफोकस ने मंगलवार को अपना नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन M530 लांच किया, 10,999 रुपए के इनफोकस M530 एक्‍सक्‍लूसिवली फ्राइडे से स्‍नैपडील में मिलना शुरु हो जाएगा। फोन की सबसे खास बात है इसमें लगा कैमरा, फ्रंट और रियर यानी मेन कैमरा और सेकेंडरी कैमरा दोनों 13 मेगापिक्‍सल हैं। इसके साथ ये 4जी एलटीई सर्विस भी सपोर्ट करता है। फोन में ड्युल‍ सिम और एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस दिया गया है।

पढ़ें: सेलकॉन मिलेनिया Q5K की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे

दोनों तरफ लगा है 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, कीमत मात्र 10,999 रुपए

स्‍क्रीन
इनफोकस M530 में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिसमें गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 सपोर्ट की वजह से स्‍क्रेच लगने के चांस कम रहते हैं। स्‍क्रीन का रेज्‍यूलूशन 720x1280 और 276 पिक्‍सल पर इंचदिए गए है।

पढ़ें: मात्र 7,999 रुपये में आया 'क्यूब 5.0 स्मार्टफोन

प्रोसेसर और रैम
फोन की रैम पर नजर डालें तो M530 में 2 जीबी रैम ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक MT6595 प्रोसेसर के साथ दी गई है।

दोनों तरफ लगा है 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, कीमत मात्र 10,999 रुपए

मैमोरी
फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

पढ़ें: बीमारियों का ढेर है आपका स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍यों

कैमरा
जैसा ही पहले ही हम आपको बता चुके हैं इनफोकस M530 में फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 13 मेगापिक्‍सल है यानी आप सेल्‍फी भी उसी क्‍वालिटी की खींच सकते हैं जैसी सामने वाले की फोटो। इसके साथ इसमें इमेज स्‍टेबलाइजेशन, फेस रिकॉग्‍नाइजेशन, लो लाइट इनहेंसमेंट, पैनोरमा, जियो टैगिंग, बर्स्‍ट मोड, स्‍माइल शॉट, एचडीआर जैसे दूसरे फीचर दिए गए हैं।

कनेक्‍टीविटी
फोन में 4जी, 3जी, यूएसबी ओ‍टीजी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0 जैसे कनेक्‍टीविटी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी
3100 एमएएच की बैटरी इनफोकस M530 में लगी हुई है जिसे निकाल भी सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
InFocus on Tuesday launched the M530 in India priced at Rs. 10,999. The smartphone will be available exclusively via Snapdeal starting Friday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X