iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च

|
iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट करेगा पेश

बता दें कि Apple इस साल iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Apple एनालिसिस मिंग-ची कुओ ने बताया कि आने वाले लाइनअप में वाई-फाई 6E स्टैण्डर्ड को एप्पल अपनाएगा। वहीं एप्पल iPhone 15 में कई तरह के बड़े बदलाव कर सकता है। तो आइए जानते हैं आईफोन 15 सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple पहले से ही 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल, नए मैक मिनी और 11 और 12.9-इंच iPad Pro मॉडल के लिए वाई-फाई 6E का यूज करता है जो 2022 में जारी किए गए थे।

 

iPhone 15 सीरीज में होगा वाई-फाई 6E सपोर्ट

iPhone 15 सीरीज में वाई-फाई 6E सपोर्ट का मतलब यह है कि आप फ्रेंडली राउटर और केबल मोडेम का यूज करते हुए, वाई-फाई 6E डिवाइस 6GHz बैंड से कनेक्ट हो सकते हैं, इसके साथ ही फास्ट स्पीड, लो लेटेंसी और स्टैण्डर्ड 2.4GHz और 5GHz फ्रीक्वेंसी पर आपने एक्सपीरियंस को कम इंटरफेरेंस कर सकते हैं।

iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट करेगा पेश

बता दें कि यह पहला वाई-फाई स्टैण्डर्ड है जो 6GHz पर नेटवर्क से जुड़ सकता है। वहीं जो पुराने वाई-फाई 6 स्टैण्डर्ड है वह केवल 2.4GHz और 5GHz के नेटवर्क से जुड़ सकते थे। आज के दौर में वाई-फाई 6E ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, लेकिन इसका मैक्सिमम प्रॉफिट उठाने के लिए यूजर्स को वाई-फाई 6E राउटर की जरुरत होती है। वहीं MacRumors की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Linksys, ASUS और Netgear के मैन्युफैक्चरिंग में बनने वाले स्मार्टफोन में पहले से ही वाई-फाई 6E हार्डवेयर की पेशकश कर रहे हैं।

iPhone 15 सीरीज में होंगे चार स्मार्टफोन

Apple जल्द ही iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के प्लान में है, जिसमें iPhone 15 , iPhone 15 Plus , iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ चार स्मार्टफोन शामिल हैं । हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नहीं आएंगे लेकिन इसमें कर्व्ड किनारे होंगे। वहीं कहा जाता है कि सभी मॉडल डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आते हैं, जिसे आईफोन 14 प्रो मॉडल में देखा गया था।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Let us know that Apple is preparing to launch the iPhone 15 series this year. Apple analysis Ming-Chi Kuo said that Apple will adopt the Wi-Fi 6E standard in the upcoming lineup. At the same time, Apple can make many major changes in the iPhone 15.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X