WOW डुअल-डिस्प्ले के साथ Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus लॉन्च

By Neha
|

चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Meizu ने अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस अपने घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है, जिसका यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। Meizu ने डुअल-डिस्प्ले और डुअल-कैमरा के साथ Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर इन फोन्स के खास और यूनिक फीचर की बात करें तो वो है, इसका सेकेंडरी डिस्प्ले, 1.9-इंच का है। ये डिस्प्ले दोनों ही फोन के बैक साइड के बैक में दिया गया है।

WOW डुअल-डिस्प्ले के साथ Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus लॉन्च

पढ़ें- Ultimate Ears Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च

बता दें कि ये नई डिसप्ले टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो इस फोन के साथ सामने आई है। यहां हम आपको दोनों स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

पढे़ं- DIY : 7 स्टेप्स में बेकार पड़े हैडफोन से बनाएं वायरलैस ईयरफोन

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus का डिजाइन-

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus का डिजाइन-

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने अपने इन फोन्स की डिडाइन के लिए अमेरिका बेस्ड कंपनी फ्रॉग डिजाइन के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने इस फोन को Omni-Dimensional डिजाइन के साथ पेश किया है। फोन के बॉडी में मेटल मटेरियल यूज किया गया है और इसे ब्रश फिनिश दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन की डिजाइन को यूनिक बनाता है, इसके बैक में दिया हुआ सेकेंडरी सुपर AMOLED डिस्प्ले। इससे आप कॉल, मैसेज और भी कई तरह के नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus के फीचर्स-

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus के फीचर्स-

Meizu Pro 7 में 5.5-इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के आधार पर Meizu Pro 7 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में MediaTek Helio P25 और MediaTek Helio X30 प्रोसेसर दिए हैं। पहले में 64GB का इंटरनल स्टोरेज होगा और दूसरे में 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इसमें क्रमश: 4GB रैम और 64GB की eMMC 5.1 स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। अगर बात Meizu Pro 7 Plus स्मार्टफोन की करें, तो ये स्टोरेज के मामले में 64GB और 128GB वाले दो वैरिएंट में मौजूद होगा। ये स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नूगट बेस्ड Flyme 6 पर चलते हैं और इनमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है।

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus का कैमरा-

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus का कैमरा-

दोनों मॉडल Meizu कंपनी के पहले डुअल-कैमरा वाले फोन हैं। फोन में मोनोक्रोम + RGB कॉन्फ़िगरेशन को शामिल किया है। इसके अलावा 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर है, f/2.0 अपर्चर के साथ मिल रहा है। बता दें कि फोन के इस फीचर के जरिए यूजर्स डार्स्माक मोड में भी क्लियर इमेज ले सकते हैं। अगर फोन की बैटरी पावर की बात करें, तो Meizu Pro 7 में 3,00mAh बैटरी mCharge 3.0 के साथ दी गई है, साथ ही Pro 7 Plus में 3500mAh बैटरी mCharge 4.0 दी गई है।

कीमत और उपलब्धता-

कीमत और उपलब्धता-

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत ¥2880 (∼$426) यानी 27313 रुपए है और ये कीमत इसके बेस वैरिएंट की है। साथ ही 128GB स्टोरेज और Helio X30 मॉडल की कीमत ¥3380 (∼$500) 32057 रुपए है।बता दें कि Meizu Pro 7 Plus स्मार्टफोन रेड, ग्रे, और सिल्वर में ले सकते हैं। इसके बेस वैरिएंट को आप ¥3580 (∼$530) 33981 रुपए में ले सकते हैं साथ ही 128GB मॉडल की कीमत ¥4080 (∼$604) 38725 रुपए है। ये स्मार्टफोन 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से सेल के लिए अवेलेबल होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu Pro 7 and Pro 7 Plus smartphone launched with unique rear display. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X