नोकिया 130 (2017) की बिक्री हुई शुरु, 1149 रुपए होगी कीमत

By Neha
|

एचएमडी ग्लोबल ने कुछ महिने पहले नोकिया 130 (2017) लांच किया था जो अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो गया है। कंपनी ने नोकिया 130 (2017) के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं। इस फोन यूजर्स के लिए तीन कलर वेरिएंट रेड, ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगा। कंपनी ने अपने फीचर फोन की तरह इसमें टॉर्च लाइट फीचर दिया है, हालांकि ये फीचर फोन नहीं है और इसे स्मार्टफोन और फीचर फोन के बीच का डिवाइस कहा जा सकता है। चलिए अब आपको बताते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में।

नोकिया 130 2017) की बिक्री हुई शुरु, 1149 रुपए होगी कीमत

बैटरी और स्टोरेज- सबसे पहले बात करते हैं फोन की बैटरी लाइफ की। कंपनी का दावा है कि नोकिया 130 (2017) को एक बार चार्ज करने पर बैटरी से 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक मिलेगा। साथ ही 44 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

पढे़ं- Smart TV पर 16,000 का डिस्काउंट, 6500 में ले आएं घर

स्क्रीन और कैमरा- नोकिया 130 में 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन दिया गया है। इसमें दिए कैमरे से तस्वीरें और वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। इस फोन का डाइमेंशन 111.5x48.4x14.2 मिलीमीटर है। नोकिया 130 से हेडसेट या स्पीकर के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।

पढ़ें- देख लें, इन शहरों के यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा जियोफोन

कीमत और उपलब्धता- Nokia130 (2017) के डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपए है। वहीं इसके सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपए है। लॉन्च के बाद ये फोन बिग मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर अवेलेबल है। अब बात करते हैं नोकिया 130 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर की।

 
Best Mobiles in India

English summary
nokia 130 launched in india. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X