OnePlus 5 के नए स्लेट ग्रे 8जीबी रैम वैरिएंट की सेल आज से शुरू

By Agrahi
|
What is new in OnePlus 5t star wars edition? (Hindi)

वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 का नया सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट लॉन्च किया था। यह नया गोल्ड कलर वैरिएंट केवल बेस वैरिएंट में उपलब्ध है, जो कि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही Oneplus ने अपने वनप्लस 5 के हाई एंड वैरिएंट का स्लेट ग्रे कलर पेश किया था।

Coolpad कूल प्ले 6 डूअल कैमरे के साथ भारत में लॉन्चCoolpad कूल प्ले 6 डूअल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

OnePlus 5 के नए स्लेट ग्रे 8जीबी रैम वैरिएंट की सेल आज से शुरू

आज वनप्लस का 8 जीबी रैम वैरिएंट स्लेट ग्रे कलर भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। इस नए वैरिएंट की कीमत कंपनी 37,999 रुपए रखी है। फोन को आज से अमेज़न इंडिया पर खरीदा जा सकता है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

आज लॉन्च हो रहा है Xiaomi का Redmi Note 5Aआज लॉन्च हो रहा है Xiaomi का Redmi Note 5A

वनप्लस 5 उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है जिसने लॉन्च से पहले ही रिकॉर्ड कमाई की थी। इस फोन को यूज़र्स की ओर से काफी शानदार रिस्पोंस मिला है। फोन की परफॉरमेंस एक दम कमाल है। यह अब तक का सबसे किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन माना जाता है, जो इतने दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।

चलिए एक झटपट नज़र डालते हैं फोन के इन्हीं जबर्दस्त स्पेक्स और फीचर्स पर, जिनसे यह सभी हाई एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को तककर दे रहा है।

OnePlus 5 के नए स्लेट ग्रे 8जीबी रैम वैरिएंट की सेल आज से शुरू

वनप्लस 5 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि ऑक्सीजनओएस पर आधारित है। हाल ही में वनप्लस 5 पर ऑक्सीजनओएस 4.5.8 अपडेट दिया गया है, जो कि फोन के लिए कई इम्प्रोवेमेंट्स ले कर आया है।

फोन के कैमरे की ओर नज़र डालें तो इसमें डूअल रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन 16 मेगापिक्सल (Sony IMX398) और 20 मेगापिक्सल (Sony IMX350)सेंसर्स के साथ आता है। फोन के फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में डूअल एलईडी भी है, यह स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

वनप्लस 5 स्मार्टफोन डैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ 3300mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो कि फोन के होम बटन पर ही मौजूद है। यह फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है, इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 5 Slate Gray with 8GB RAM and 128GB storage goes on sale at Rs. 37,999. Read more detail of the phone and new variant, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X