Oppo Reno 8T में 90Hz AMOLED डिस्प्ले शामिल, जल्द भारत में होगा लॉन्च

|
Oppo Reno 8T में 90Hz AMOLED डिस्प्ले शामिल, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Oppo अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है, जिसे ओप्पो रेनो 8T कहा जा रहा है। टिपस्टर ने ओप्पो रेनो 8टी के कुछ स्पेसिफिकेश और फीचर्स को लेकर एक जानकारी शेयर की है। बता दें कि स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।

 

Oppo Reno 8T कैमरा

टिपस्टर स्नूपीटेक ने अपकमिंग ओप्पो हैंडसेट के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए बताया है कि Oppo Reno 8T में 100-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरे के सा इसमें 2-मेगापिक्सल का "माइक्रो" लेंस और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक-एंड-व्हाइट मोनो लेंस होगा। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा।

 
Oppo Reno 8T में 90Hz AMOLED डिस्प्ले शामिल, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Oppo Reno 8T बैटरी

FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच AMOLED पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आएगा। इसमें विजुअल प्रोटेक्शन फीचर भी होगा। सुपरवूक 33W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ फोन को पावर देने वाली 5,000mHA की बैटरी होगी। वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IPX54 रेटिंग मिलेगी। इनके अलावा टिप्स्टर ने Oppo Reno 8T के लिए भी OS शेयर किया है। Android 13-आधारित ColorOS 13 पर चलेगा।

Oppo Reno 8T कीमत

कुछ दिन पहले Oppo Reno 8T की कीमत और लॉन्च डेटा लीक हो गई थी। अपकमिंग स्मार्टफोन फरवरी के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है। टिपस्टर ने इस फोन की कीमत लगभग 32,000 रुपये बताई है। इसके अलावा, इसकी रैम और स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो 8GB और 256GB होने की संभावना है, यह फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC पर बेस्ड है।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8टी 4जी वेरिएंट के लीक हुए डिज़ाइन रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में फ्लैट स्क्रीन, मोटी चिन और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होल-पंच स्लॉट किया हुआ मिलेगा। 4जी वैरिएंट में फॉक्स लैदर बैक भी दिया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo is about to launch a new smartphone in India, which is being called Oppo Reno 8T. The tipster has shared information about some of the specifications and features of the Oppo Reno 8T. To recall, the smartphone may feature a 6.43-inch AMOLED display with FHD+ resolution, 90Hz refresh rate, and under-display fingerprint scanner.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X