जियोफोन : अपने डाउट करें क्लियर, यहां है आपके हर सवाल का जवाब

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपने चर्चित 4जी VoLTE फीचर फोन, 'जियोफोन' को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी 40वीं एजीएम के दौरान पेश किया, कंपनी इसे इंडिया का स्मार्टफोन टैगलाइन के साथ पेश कर रही है। जहां यूज़र्स के लिए यह खुशखबरी है, वहीं जियो के कम्पटीटर्स को इससे तगड़ा झटका मिला है।

जियो फोन के लांच में हिन्‍दी में बोले मुकेश अंबानी, सुनिए पूरी स्‍पीच यहांजियो फोन के लांच में हिन्‍दी में बोले मुकेश अंबानी, सुनिए पूरी स्‍पीच यहां

जियोफोन : अपने डाउट करें क्लियर, यहां है आपके हर सवाल का जवाब

4जी VoLTE कनेक्टिविटी का यह फोन 2जी फीचर फोन के मार्केट पर सबसे बड़ा असर करेगा। यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन से एक बेंचमार्क सेट कर दिया है। यह एक स्मार्टफोन तो नहीं है, लेकिन इसमें कई स्मार्टफोन जैसे फीचर फोन हैं, जो अब तक किसी अन्य फीचर फोन में नहीं देखे है हैं।

<strong>जियोफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कॉलिंग लाइफटाइम फ्री</strong>जियोफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कॉलिंग लाइफटाइम फ्री

जियोफोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी और इस फोन की सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कई यूज़र्स को इस फोन को लेकर कई तरह के डाउट और सवाल हैं। जिनके जवाब आज हम आपके लिए लाए हैं। यदि आप भी इस के बारे में कुछ जानना चाहते हैं, या कुछ सवाल आपके मन में हैं, तो इन सवालों के साथ उन्हें क्लियर कर लें।

क्या है जियोफोन की कीमत?

क्या है जियोफोन की कीमत?

जियोफोन को लेकर सबसे अधिक जो सवाल पूछा जा रहा है वो इसकी कीमत को लेकर है। बता दें कि जियोफोन एक फ्री है, इसकी कीमत 0 रुपए है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको 1,500 रुपए का सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना होगा। यह सिक्योरिटी डिपाजिट 100% रिफंडेबल है।
हालांकि यह सिक्योरिटी डिपाजिट वापस लेने के लिए आपको हर तीन महीने में रिचार्ज करते रहना होगा।

कैसे करें प्री-ऑर्डर?

कैसे करें प्री-ऑर्डर?

जियोफोन फोन के लिए प्री-ऑर्डर 24 अगस्त को शुरू होंगे। आप इस फोन को मायजियो ऐप या फिर किसी नजदीकी जियो रिटेलर पर जाकर बुक करवा सकते हैं। प्री-ऑर्डर यूनिट्स को सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

153 रुपए के प्लान में क्या हैं लाभ?
 

153 रुपए के प्लान में क्या हैं लाभ?

रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन के साथ ही इसके लिए 153 रुपए के प्लान के बारे में भी जानकारी दी थी। यह प्लान खास जियोफोन यूज़र्स के लिए है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और इसएमएस दिए जाएंगे। साथ ही फोन में अनलिमिटेड 4जी डाटा का लाभ यूज़र्स इस प्लान में उठा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आप एक दिन में 500एमबी तक 4जी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके बाद स्पीड 128केबीपीएस तक कम हो जाएगी।

क्या है जियोफोन टीवी-केबल?

क्या है जियोफोन टीवी-केबल?

फीचर फोन के बावजूद जियोफोन कई शानदार फीचर के साथ आता है जो आपको केवल स्मार्टफोन में मिलेंगे। इसमें से एक तरह की स्क्रीन मिरररिंग दी गई है, जिसमें आप अपने फोन के कंटेंट को टीवी पर दिखा सकते हैं। इसके लिए आपको जियोफोन टीवी केबल खरीदनी होगी, जिसके साथ आपको लेना होगा 309 रुपए का प्लान। इसके बाद आप पाने फोन के कंटेंट को टीवी पर देख पाएंगे, यह केबल हर तरह के टीवी के सतह कम्पेटिबल है।

कौन सा प्लान है बेहतर?

कौन सा प्लान है बेहतर?

153 और 309 रुपए के दोनों प्लान खासकर जियोफोन यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं, इनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह दोनों ही प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, एसएमएस, डाटा और ऐप एक्सेस के साथ आते हैं। 153 रुपए के प्लान में आपको 500एमबी एफयूपी लिमिट मिलती है, जबकि 309 रुपए के प्लान में 1जीबी की 4जी डाटा प्रति दिन की लिमिट है। 309 रुपए के प्लान में आपको स्क्रीन मिरररिंग भी मिलती है।

जियोफोन से इमरजेंसी एसओएस मैसेज को कैसे भेजें?

जियोफोन से इमरजेंसी एसओएस मैसेज को कैसे भेजें?

जियोफोन इमरजेंसी एसओएस फीचर के साथ आता है। इसकी मदद से आप अपने कीपैड पर 5 नंबर को लॉन्ग प्रेस कर उससे इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं। यह मैसेज उन्हें जाएगा जो इमरजेंसी कांटेक्ट में शामिल हैं। इससे आपकी लोकेशन के साथ एक इमरजेंसी मैसेज उन कॉन्टेक्ट्स पर चला जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio's jiophone FAQs: Get your doubts clarified. Read more and get all the answers, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X