Samsung Galaxy M53 5G भारत में लॉन्च, 29 अप्रैल से शुरू होगी सेल

|

सैमसंग ( Samsung ) कंपनी वर्ल्ड की उन उम्दा कंपनियों में से एक है जिसके इलेक्ट्रॉनिक आइटम ग्राहक आंखें बंद करके भी लेने को तैयार हो जाते है । अब वो टीवी हो या मोबाइल फ़ोन।

इसी बीच सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन ( Smartphone ) Samsung Galaxy M53 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग ( Samsung ) का नया स्मार्टफोन ( Smartphone ) भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वैसे तो Galaxy M53 5G की कीमत 25,999 रुपये है पर ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,500 रुपये की तत्काल छूट शामिल है।

Samsung Galaxy M53 5G भारत में लॉन्च, 29 अप्रैल से शुरू होगी सेल


हाइलाइट्स :

- Samsung Galaxy M53 5G को भारत में आधिकारिक तौर पर हो चुका है लॉन्च ।
- Samsung Galaxy M53 5G की 29 अप्रैल से शुरू होगी सेल।
- ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,500 रुपये की तत्काल छूट ।
- Samsung Galaxy M53 5G दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है।
- 6.7 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले

सैमसंग के ये फीचर फोन जो Amazon पर मिल रहे हैं काफी कम कीमत मेंसैमसंग के ये फीचर फोन जो Amazon पर मिल रहे हैं काफी कम कीमत में

Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशंस

Galaxy M53 5G अपने सेगमेंट में एकमात्र स्मार्टफोन है जो ऑटो डेटा स्विचिंग मोड से लैस है जो आपको कॉल करने और प्राप्त करने में मदद करता।

Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है , इसके अलावा स्मार्टफोन के प्रोटेक्सन के लिए यह gorilla glass 5 सपोर्ट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy M53 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिपसेट द्वारा संचालित है , जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज पैक करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर आगे बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M53 5G Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो Samsung One UI के साथ सबसे ऊपर है।

Samsung Galaxy M53 5G भारत में लॉन्च, 29 अप्रैल से शुरू होगी सेल

Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशंस

• 6.7-इंच FHD+ sAMOLED 120Hz डिस्प्ले

• मीडियाटेक डाइमेंशन 900

• 108MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड-कैमरा

• 32 एमपी सेल्फी शूटर

• Android 12-आधारित One UI 4.1

• दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB

• 5000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग

• दो कलर ऑप्शन- डीप ओशन ब्लू और मिस्टिक ग्रीन

32MP सेल्फी शूटर

बात करें कैमरा की तो Samsung Galaxy M53 5G डुअल सिम स्मार्टफोन एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है ।
जिसका मेन प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीमैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। साथ ही फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर है।

सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G, जानें कीमत और फीचर्ससैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G, जानें कीमत और फीचर्स

अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा द्वारा फोटो खींचते समय या विडियो रिकॉर्डिंग के समय अधिकतम क्षेत्र को कवर किया जा सकता है। टेलीमैक्रो कैमरा द्वारा किसी भी वस्तु की बहुत ही नजदीक से डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है जिससे आपकी खींची हुई तस्वीर ब्लर नहीं होगी ।

5000mAh बैटरी, 25W चार्जिंग

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो की लगभग एक दिन से भी ज्यादा की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। इसके आलवा यह बैटरी 25 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।

Samsung Galaxy M33 5G भारत में हुआ सिर्फ इतनी सी कीमत में लॉन्च, मिलते हैं ये फीचर्सSamsung Galaxy M33 5G भारत में हुआ सिर्फ इतनी सी कीमत में लॉन्च, मिलते हैं ये फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M53 5G दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। जिनकी कीमत : 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। साथ ही स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- डीप ओशन ब्लू और मिस्टिक ग्रीन में खरीदा जा सकता है। ग्राहक स्मार्टफोन को 29 अप्रैल से Amazon.in और Samsung.com से ऑनलाइन खरीद सकते है।

17 मार्च को Samsung लॉन्च करेगा Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स17 मार्च को Samsung लॉन्च करेगा Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has officially launched its new smartphone Samsung Galaxy M53 5G in India. Samsung's new smartphone has been launched in India at a starting price of Rs 23,999

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X