10 सितंबर तक इंडिया आएगा Samsung Galaxy Note 8, सस्ता वर्जन भी होगा पेश

By Neha
|

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 लॉन्च कर दिया। ये फोन यूजर्स और कंपनी दोनों के लिए ही कई मायनों में खास रहा है। कंपनी जहां इस फोन के जरिए उपभोक्ताओं के बीच अपना भरोसा वापिस पाने की कोशिश कर रही है। वहीं यूजर्स को इसके फ्लैगशिप फीचर्स और स्पेक्स काफी पसंद आए हैं।

 
10 सितंबर तक इंडिया आएगा Samsung Galaxy Note 8, सस्ता वर्जन भी होगा पेश

Note 8 को इसी सप्ताह कुछ चुनिन्दा बाजारों में पेश किया गया है। इसके बाद भारतीय यूजर्स की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। इंडिया में गैलेक्सी नोट 8 कब तक आएगा, फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को 11 सितंबर तक इंडिया में पेश किया जा सकता है। बता दें कि 12 सितंबर को ऐपल कंपनी की एनिवर्सिरी है, जब कंपनी के बहुप्रतीक्षित iPhone 8 को लॉन्च किया जाएगा।

 

पढ़ें- फ्लॉप हुए Galaxy Note 7 से कितना अलग है Note 8 ?पढ़ें- फ्लॉप हुए Galaxy Note 7 से कितना अलग है Note 8 ?

गैलेक्सी नोट 8 को लेकर एक और खबर सामने आ रही है, वो ये कि जल्द ही कंपनी जल्द ही इस मॉडल का सस्ता वर्जन ला सकती है। दरअसल हाल ही में चीन की टेलीकॉम रेगुलेटरी एजेंसी TENAA ने कहा है कि कंपनी गैलेक्सी Note 8 का 4GB वर्जन ला सकती है।

पढे़ं- रिपेयर के दौरान स्क्रीन में चिप लगाकर हैक किया जा सकता है स्मार्टफोन !

MySmartPrice वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, नोट 8 के 4GB वर्जन में स्पेक्स भी कुछ डाउन हो सकते हैं और इसकी कीमत भी कम होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस सस्ते वर्जन को चीन में सबसे पहले पेश किया जा सकता है। इसके बाद ये घरेलू मार्केट और बाकी देशों के बाजार में पेश किया जाएगा।

पढ़ें- डेटा लीक से परेशान सरकार, जल्द जारी करेगी नई गाइड लाइन

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Note 8 may launch in india on 10 September. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X