Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा Galaxy A14 5G, Galaxy A23 5G स्मार्टफोन,जाने कीमत

|
भारत में जल्द लॉन्च होंगे Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन, कीमत भी कम

सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि Samsung इस महीने दो नए Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन के साथ भारत में अपने 5G पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। इस दौरान सूत्रों ने IANS को बताया कि नए स्मार्टफोन Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G को भारत में जनवरी में 15,000 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है।

 

Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

आप की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन हो सकती है। इसमें 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। गैलेक्सी ए सीरीज़ को यंग यूजर्स के लिए किफायती कीमत पर दमदार परफॉर्मेंस और इनोवेटिव फीचर्स लाने के लिए जाना जाता है। वहीं दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज इस साल देश में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए कई 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने का प्लान बनाया है।

 

Samsung प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, सैमसंग लगातार चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में भारत में 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे रहा है। सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड भी है। ब्रांड के मुताबिक, पिछले साल देश में इसका सबसे बड़ा 5G पोर्टफोलियो था, जिसमें अभी देश में 20 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन और टैबलेट बिक रहे हैं।

भारत में जल्द लॉन्च होंगे Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन, कीमत भी कम

मेमोरी चिप की कीमतों में गिरावट

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को कहा कि आईटी गैजेट्स और सर्वरों की आर्थिक मंदी (Financial Crisis) के चलते मेमोरी चिप की कीमतों में गिरावट देखा गया। जिसके चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 69 % कम हो गया है। दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और स्मार्टफोन निर्माता ने अपने अक्टूबर-दिसंबर ऑपरेटिंग प्रॉफिट का एस्टीमेट 4.3 ट्रिलियन ($ 3.4 बिलियन) लगाया, जो एक साल पहले 13.87 ट्रिलियन से कम था।

बता दें कि योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने 2014 की तीसरी तिमाही (Third Quarter) में 4.06 ट्रिलियन वॉन पोस्ट करने के बाद आठ साल में पहली बार 5 ट्रिलियन से कम की क्वार्टरली ऑपरेटिंग इनकम की लिस्ट दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के फोन में जो फीचर्स होते हैं वो सबसे बेस्ट होते हैं और ये कम रेंज के साथ हाई रेंज में भी आते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Galaxy A14 5G can have a 6.6-inch Full HD screen. It will have 50MP rear camera, 5000mAh battery and octa-core processor. Galaxy A series is known for bringing strong performance and innovative features for young users at an affordable price point.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X