2011 में पूरी दुनिया में छाए रहें ये टॉप 10 स्‍मार्टफोन

|

(6) डेल वेन्‍यू प्रो (Dell Venue Pro)

2011 में पूरी दुनिया में छाए रहें ये टॉप 10 स्‍मार्टफोन


वैसे तो स्‍मार्टफोन बाजार में डेल के अन्‍य फोनों के मुकाबले ज्‍यादा स्‍मार्टफोन मौजूद नहीं है मगर डेल के वेन्‍यू प्रो स्‍मार्टफोन को इस साल पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया, कंपनी ने कुछ समय पहले डेल वेन्‍यू प्रो को अपग्रेड भी किया था। डेल वेन्‍यू प्रो में 200 एड्रिनो ग्राफिक्‍स प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसे पावरफुल परफार्मेंस देता है। फोन में 512 एमबी रैम के अलावा इसमें 8 जीबी तक का स्‍टोरेज स्‍पेस दिया गया है। स्‍लाइड की सुविधा के साथ फोन का लुक काफी प्रोफेशनल लगता है। बेहतर पिक्‍चर क्‍वलिटी के लिए फोन में 4.1 इंच का अमोल्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। आगे पढ़े

डेल वेन्‍यू प्रो की कीमत- 30,000 रुपए(7) सोनी एरिक्‍सन एक्‍पीरिया प्‍ले (Sony Ericsson Xperia Play)

वैसे तो सोनी अपने म्‍यूजिक डिवाइसेस के लिए ज्‍यादा जानी जाती है हाल ही में सोनी ने एरिक्‍सन का अधिग्रहण किया है। अगर स्‍मार्टफोन की बात करें तो सोनी ने एक्‍पीरिया सीरीज के अंतर्गत कई स्‍मार्टफोन लांच किए जिनमें से सोनी का एक्‍पीरिया प्‍ले काफी पसंद किया गया एक्‍पीरिया प्‍ले एक सीडीएमए फोन है इसमें कोई भी जीएसएम नेटर्वक काम नहीं करता है। अगर देखा जाए तो यह एक एंड्राएड गेमिंग फोन है। आगे पढ़ें

एक्‍सपीरिया प्‍ले की कीमत- 28,990 रुपए(8) मोटोरोला एट्रिक्‍स 4जी (Motorola atrix 4g )


अमेरिकी कंपनी मोटोरोला के एट्रिक्‍स 4 जी स्‍मार्टफोन इस साल स्‍मार्टफोन की दौड़ में अपनी रफ्तार बनाए रखा। फोन में टच स्‍क्रीन के अलावा दमदार पावर की वजह से लोगों ने इसे खूब पसंद किया। फोन में एंड्राएड 2.2 फ्रोयो आपरेटिंग सिस्‍टम फिंगर प्रिंट रीडर का खास सुरक्षा फीचर दिया गया है जो किसी अन्‍य स्‍मार्टफोन में मौजूद नहीं है। फोन में दिए गए डाक्‍यूमेंट रीडर की मदद से अपने डाक्‍यूमेंट को एडिट और उन्‍हें पढ़ सकते हैं। आगे पढ़ें
मोटोरोला एट्रिक्‍स 4जी की कीमत- 29,900 रुपए


(9) नोकिया ल्‍यूमिया 710 (Nokia lumia 710 )


एप्‍पल से टक्‍कर लेने के लिए नोकिया ने हाल ही में ल्‍यूमिया सीरीज के तहम 710 स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें बाद ल्‍यूमिया 800 भी लांच किया गया मगर 710 पहला फोन होने की वजह से पूरे साल के स्‍मार्टफोन में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहा। फोन में दिया गया 7.5 मैंगो ओएस इसको अपनी श्रेणी का खास फोन बनाता है नोकिया का माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक करार के तहत यह विडों फोन लांच किया गया है। आगे पढ़ें
नोकिया ल्‍यूमिया 710 की कीमत- 19,000 रुपए


(10) गूगल नेक्‍सस एस (Google Nexus S )


दुनिया की सबसे बड़ी वेब सर्च कंपनी गूगल के नेक्सस एस स्‍मार्टफोन ने अपने पावर के वजह से स्‍मार्टफोन लवर्स के बीच एक अलग पहचान बनाई। 2011 के स्‍मार्टफोन में गूगल नेक्‍सस एस भी सुर्खियों में छाया रहा। तकनीकी रूप से गूगल नेक्‍सस एस में एंड्रॉएड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस दिया गया है। जो 1गीगाहर्ट के हमिंगबर्ड प्रोसेसर पर फास्‍ट प्रोसेसिंग पावर प्रावाइड करता है। आगे पढें
गूगल नेक्‍सस एसकी कीमत - 30,400 रुपए

Read in english

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X