ब्‍लू आंट के नए वॉयरलैस हेडफोन

|
ब्‍लू आंट के नए वॉयरलैस हेडफोन


ऑडियो उत्‍पादों की रेंज में हेडफोन युवाओं को सबसे मनपसंद गैजेट बना हुआ है। फिलिप्‍स के अलावा सोनी जैसी बड़ी कई कंपनियों के नाम आपने सुने होंगे मगर इसके अलावा अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कई ऐसी कंपनियां है जिन्‍होंने ऑडियो उत्‍पादों में अपनी अलग छवी बना रखी है। उन्‍हीं में से एक वॉयरलेस ऑडियो उत्पादक कंपनी ब्लूआंट ने बाजार में तकनीकी रूप से उन्नत नए ब्लूटुथ स्टीरियो हेडसेट पेश किए हैं।

 

इन नए स्टीरियो हेडफोन को ख़ास तरीक़े से डिज़ाइन किया गया है। इसमें दिए गए कप को आप अपनी सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा हेडफोन के साथ एक पाउच भी दिया गया है। हेडफोन में दिए गए वॉयर को निकाल कर इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा यह देखने में बड़े जरूर लगते है मगर भार में यह काफी कम है।

 
ब्‍लू आंट के नए वॉयरलैस हेडफोन

हेडफोन में मौजूद दोनों ड्राइवर की मोटाई 40 एममए है, जो लेदर से पूरी तरह कवर रहते हैं और बाहरी आवाज़ों को म्यूज़िक सुनते समय कानों में आने से रोकते हैं। हेडफोन में लाइव साउंड तकनीक की वजह से एक समान फ्रीक्वेंसी की साउंड क्वालिटी यूजर को मिलती है। हेडफोन में दो केबल दी गईं हैं, जिसमें से एक हेडफोन में कनेक्ट है और दूसरी केबल को आप आईपैड-आईफोन या फिर किसी दूसरी डिवाइस के माइक्रोफोन पोर्ट में कनेक्ट कर सकते हैं।

केबल को पहचाने के लिए हेडफोन में स्टैंडर्ड केबल को ब्लैक और दूसरे केबल को ब्लू कलर दिया गया है। हेडफोन में दी गई बास की क्वालिटी काफी दमदार है, जिससे रॉक या हिपहॉप म्यूज़िक सूनने का अलग अनुभव यूजर को मिलता है। लंबी दूरी या फिर कांफ्रेंस हॉल में बात करने के लिए ब्लूआंट के नए हेडफोन काफी उपयुक्त हैं। बाज़ार में  ब्‍लूआंट के नए हेडफोन की क़ीमत लगभग 10,000 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X