7 कारण आईफोन से एंड्रायड फोन लेना क्‍यों अकलमंदी है

By Rahul
|

एंड्रायड स्‍मार्टफोन और आईफोन की तुलना करना कहां तक सहीं होगा इस बारे में काफी बार बहस हो चुकी है, खासकर आईफोन उपभोक्‍ताओं से अगर आप एंड्रायड को लेकर कोई भी चर्चा करेंगे तो उसका नतीजा शून्‍य ही निकलेगा । हालाकि टेक्‍निकल देखें तो एंड्रायड स्‍मार्टफोन में आपको ऐसे कई फीचर मिल जाएंगे जो आईफोन में नहीं मिलेंगे साथ ही एंड्रायड का इंटरनफेज़ आईफोन के मुकाबले ज्‍यादा आसान है।

इसके अलावा एंड्रायड फोन के कई दूसरी फीचर भी होते हैं जो आपको आईफोन में नहीं मिलेंगे आईए बात करते हैं कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में,

1

1

एंड्रायड फोन में ऑटोमेटिक गूगल की कई सर्विस सिंक हो जाती है जैसे गूगल मैप, गूगल कैलेंडर, जीमेल जबकि आईफोन में अलग-अलग ही सर्विस आपको यूज करनी पड़ती है।

2

2

कई एंड्रायड फोन में आप बैटरी बदल सकते हैं जबकि किसी भी आईफोन में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी।

3

3

ज्‍यादातर एंड्रायड फोन में एसडी कार्ड बदलने का फीचर आपको मिलेगा आईफोन में ये सपोर्ट नहीं मिलता।

4

4

एंड्रायड फोन में लांचर को इंस्‍टॉल करके आप अपनी होम स्‍क्रीन कस्‍टमराइज कर सकते हैं जबकि आईफोन में वॉलपेपर बदलने के अलावा स्‍क्रीन को कस्‍टमराइज नहीं कर सकते हैं।

5

5

एंड्रायड को आप किसी भी यूएसबी केबल से चार्ज कर सकते हैं जबकि एपल को सिर्फ एपल चार्जर की चार्ज कर सकता है।

6

6

एंड्रायड में आपको ढेरों हार्डवेयर ऑप्‍शन मिलेंगे।

7

7

आईफोन की आधी कीमत में आपको हाईइंड एंड्रायड फोन मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you're trying to decide between and Android phone and an iPhone, there are a few things to consider.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X