Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, पढ़ें और जानें कैसे...!

|

हमने आपको कुछ दिन पहले फास्टैग के बारे में बताया था। दरअसल, भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने सभी टोल प्लाजा पर टैक्स भुगतान करने के लिए फास्टैग को लागू किया है, जो पूरी तरह से डिजिटल है। इस फास्टैग के जरिए आप किसी भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी भी तरह का ऑफलाइन काम नहीं करना होगा। इस नई प्रक्रिया को शुरू करने के लिए भारत सरकार ने एक दिसंबर की तारीख तय की थी।

Airtel App से FASTag खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक मिल रहा है...!

इमेज क्रेडिट:- Youtube

अब 15 दिसंबर से जरूरी होगा फास्टैग

अब इस तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है। 15 दिसंबर से सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने सभी टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए लोगों को फास्टैग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। फास्टैग को खरीदने का तरीका भी हमने आपको बताया था। आप फास्टैग को MyFasTAG ऐप के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे पेटीएम, गूगल पे और फोन पे के जरिए भी खरीद सकते हैं। इन सभी के अलावा अब आप फास्टैग को My Airtel App से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अब 15 दिसंबर से शुरू होगी फास्टैग की सुविधा, टोल प्लाजा पर अपने आप कट जाएगा टैक्सयह भी पढ़ें:- अब 15 दिसंबर से शुरू होगी फास्टैग की सुविधा, टोल प्लाजा पर अपने आप कट जाएगा टैक्स

अगर आप एयरटेल यूज़र्स हैं तो आपको कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स को रिचार्ज करने पर फास्टैग में 150 रुपए का कैशबैक मिल सकता है। एयरटेल ऐप से फास्टैग खरीदने पर एयरटेल यूज़र्स को 150 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी ने कल यानि 3 दिसंबर से ही अपने पुराने सभी प्रीपेड प्लान्स की कीमत को 40% तक बढ़ा दिया है। अब नए प्लान्स में से कुछ चुनिंदा प्लान्स में एयरटेल कंपनी फास्टैग खरीदने वाले यूज़र्स को 150 रुपए का कैशबैक दे रही है।

फास्टैग खरीदने पर एयरटेल का ऑफर

अगर आप इस कैशबैक को पाना चाहते हैं तो आपको My Airtel App के Airtel Payments Bank से एयरटेल के 248 रुपए , 298 रुपए, 398 रुपए, 598 रुपए या 2,398 रुपए वाला प्रीपेड प्लान को खरीदना होगा। इस प्लान को खरीदने वाले यूज़र्स को फास्टैग लेने पर 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ध्यान रहें है कि इस कैशबैक को पाने के लिए आपको फास्टैग भी Airtel Payments Bank से ही खरीदना होगा।

इसके अलावा अगर आप एयरटेल ऐप से भी सीधा फास्टैग को खरीदेंगे तो भी आपको 50 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसके लिए भी पेमेंट आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से ही करनी होगी। आपको बता दें कि फास्टैग खरीदने पर कैशबैक ऑफर देने के लिए एयरटेल कंपनी ने NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और IHMCL यानि इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है।

Best Mobiles in India

English summary
From December 15, people will have to use FASTAG to pay taxes on all toll plazas on all national highways. If you are Airtel users, then you can get a cashback of Rs 150 on Fastag on recharging a few prepaid plans. Cashback of Rs 150 is being given to Airtel users on purchasing Fastag from Airtel app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X