बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल में लैपटॉप पर 20,000 रुपए तक के ऑफर

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर आयोजित की है। इसमें नो ईएमआई और एक्सचेंज आफर्स भी शामिल हैं।

By Neha
|

अगर आप काफी समय से डिस्काउंट ऑफर में लैपटॉप लेने का सोच रहे थे, तो ये आपके लिए सही मौका है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल का आयोजन किया है। इस सेल में लैपटॉप की कीमतों पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में नो ईएमआई और डिस्काउंट जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं। अगर आप इस में लेनोवो, एचपी, डेल और कई दूसरे ब्रांड के लैपटॉप शामिल हैं। अगर आप इस सेल में लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा जल्दी करें क्योंकि सेल का आज आखिरी दिन है।

पढ़ें- आपके शौक जानने गूगल रखेगा आपकी सर्च हिस्ट्री पर नजर

बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल में लैपटॉप पर 20,000 रुपए तक के ऑफर

पढे़ं- अब पोर्न साइट पर यूजर्स को साबित करनी होगी उम्र !

क्या है ऑफर-

क्या है ऑफर-

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने लैपटॉप को लेकर सेल का आयोजन किया है। इस दौरान लैपटॉप्स पर एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है।

लैपटॉप ब्रांड-

लैपटॉप ब्रांड-

अमेजन और फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको लेनोवो, एचपी, डेल समेत कई और ब्रांड के लैपटॉप मिल जाएंगे। बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल का आज आखिरी दिन है।

अमेजन डिस्काउंट ऑफर्स-

अमेजन डिस्काउंट ऑफर्स-

अमेज़न पर लेनोवो, एचपी, डेल और कई दूसरे ब्रांड के इंटेल लैपटॉप पर एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिए जा रहे हैं। अमेजन ने लैपटॉप को कैटेगिरी में बांट दिया है, जिसमें ह्यूमनिटीज़ एंड कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मेडिकल स्टडीज़, एमबीए, डिज़ाइन एंड आर्किटेक्चर और गेमिंग जैसे लैपटॉप शामिल हैं।

कीमत-

कीमत-

अगर कीमत की बात करें तो सबसे ज्यादा डिस्काउंट Lenovo Ideapad 15.6 इंच लैपटॉप पर है। इसे आप यहां से सिर्फ 18,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसपर 4800 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी मार्केट कीमत 23790 रुपए है। आप अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज कर 2,813 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऑफर्स-

फ्लिपकार्ट ऑफर्स-

फ्लिपकार्ट पर ये सेल मंगलवार से जारी है और आज इसका आखिरी दिन है। इस सेल में HP Imprint Core i3 Sixth Generation Windows 10 होम रनिंग लैपटॉप को 35,964 रुपये में बेच रही है। इस पर 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी कंपनी खास ऑफर दे रही है।

कीमत-

कीमत-

अमेजन ने जहां लैपटॉप को कैटेगिरी के हिसाब से बांटा है, वहीं फ्लिपकार्ट ने कीमत के बेस पर लैपटॉप को बांटा है। साइट पर आपको शुरुआती कीमत यानी 9,999 रुपए में लैपटॉप मिल जाएंगे। इनमें एसर, आईबॉल और लावा के लैपटॉप शामिल हैं, इनमें से कुछ पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। गेमिंग लैपटॉप जैसे एचपी, डेल और लेनोवो पर 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon India and Flipkart are both hosting Back to College laptop sales on their respective sites. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X