इन स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड P बीटा वर्जन, ऐसे करें इस्तेमाल

|

गूगल ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड ओपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड एडिशन एंड्रॉइड पी बीटा वर्जन पेश कर दिया है। गूगल ने अपने सालाना इवेंट Google I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे पेश किया था। बता दें कि गूगल ने इसी साल एंड्रॉइड P डेवलपर्स प्रीव्यू पेश किया था, जिसमें इसके कुछ फीचर्स सामने आए थे, जिनमें नॉच और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन जैसे फीचर्स थे।

 

अब कंपनी ने एंड्रॉइड P बीटा वर्जन पेश किया है। ये बीटा वर्जन गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा शाओमी और वनप्लस जैसे 7 अन्य स्मार्टफोन को भी मिलेगा।

 
इन स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड P बीटा वर्जन, ऐसे करें इस्तेमाल

इन स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड P पब्लिक बीटा वर्जन

Google Pixel 2
Google Pixel 2 XL
Google Pixel
Google Pixel XL
Essential Phone
Nokia 7 Plus
Oppo R15 Plus
Sony Xperia XZ2
Vivo X21UD
Vivo X21
Xiaomi Mi Mix 2S
OnePlus 6

अगर आपका स्मार्टफोन इस लिस्ट में मौजूद है, तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले android.com/beta पर जाकर साइन-अप करें। यूजर को उसी गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा, जिससे उन्होंने अपने स्मार्टफोन पर साइन-अप किया होगा। अब एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का की टर्म्स ऑफ सर्विस स्वीकार करने पर आप एंड्रॉयड पी इस्तेमाल कर सकेंगे और अपना अनुभव कंपनी के साथ शेयर कर सकेंगे। बता दें कि बीटा प्रोग्राम में कई सारे बग होते हैं। ऐसे में आप अपने फोन का डेटा खो सकते हैं। बेहतर होगा कि एंड्रॉइड P को इंस्टॉल करने से पहले उसका बैकअप बना लें।

व्हाट्सएप्प में केसे सेट करें अपनी पसंद की भाषा ?

अगर आप एंड्रॉइड P से पुराने वर्जन पर वापिस लौटना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने पर आपके फोन का पुराना डेटा डिलीट हो जाएगा, इसीलिए डेटा बैकअप पहले से बना लें। कंपनी ने फिलहाल एंड्रॉइड P का पब्लिक बीटा वर्जन जारी किया है। प्रीव्यू और टेस्टिंग के बाद कंपनी इसका स्टेबल वर्जन जारी करेगी। Google I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए Hindi Gizbot.

 
Best Mobiles in India

English summary
Android P Beta program is now available for Pixel series and 7 more smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X