एप्पल ने अब फेसबुक के बाद गूगल के भी इंटरनल ऐप्स को किया ब्लॉक

|

यह तो सभी जानते हैं कि कुछ समय पहले ही एप्पल ने फेसबुक कंपनी की रिसर्च VPN ऐप को डेवलपर एग्रीमेंट टर्म टोड़ने के लिए ब्लॉक कर दिया था। खबर आ रही है कि गूगल कंपनी भी अपनी डाटा वैक्यूम ऐप का इस्तेमाल कर रही है। बता दें, गूगल ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि कंपनी इन ऐप्स को जल्द ही बंद कर देगी। हालांकि TheVerge द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि गूगल कंपनी के इन ऐप्स को बंद करने से पहले एप्पल ने गूगल के द्वारा अपनी इंटर्नल iOS ऐप्स को डिस्ट्रिब्यूट करने की एबिलिटी को ब्लॉक कर दिया है।

एप्पल ने अब फेसबुक के बाद गूगल के भी इंटरनल ऐप्स को किया ब्लॉक

इन ऐप्स को किया बंद

एप्पलएप्पल

जल्द सुलझेगा मामला?

गूगल ने बताया कि हम एप्पल से इस समस्या को फिक्स करने के लिए बात कर रहे हैं और इस समस्या को जल्द ही फिक्स कर लिया जाएगा। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि फेसबुक की तरह गूगल भी इस मसले को हल कर लेगी और एप्पल जल्द ही गूगल के enterprise development सर्टिफिकेट को रीस्टोर कर देगा। बता दें, यह enterprise development सर्टिफिकेट एक तरह की सॉफ्टवेयर परमीशन होती है, जो कंपनियों को Beta टेस्टर, रिसर्च पार्टनर और कर्मचारियों के स्मार्टफोन में इंटर्नल मोबाइल ऐप्स को लोड करने में मदद देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The report submitted by TheVerge shows that before Google stopped these applications from the company, Apple has blocked the ability of Google to distribute its own internal iOS app. Let us give you complete information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X