20,000 रुपए से कम में शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं ये 5 स्मार्टफोन

By Neha
|

फेस्टिवल सीजन आते ही लोगों की खरीदारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है। इस दिवाली अगर आप अपने लिए या किसी खास को शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आपके पास कई ऑप्शन हैं। यहां हम 20,000 रुपए के अंदर शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आने वाले 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इन फोन की कीमत और बाकी फीचर्स के आधार पर अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकते हैं।

20,000 रुपए से कम में शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं ये 5 स्मार्टफोन

हुवावे Honor 9i- कीमत 17,999 रुपए

हुवावे Honor 9i- कीमत 17,999 रुपए

हॉनर 9आई की बात करें तो इस फोन की खासियत है इसका डूअल कैमरा सेटअप, जो कि केवल रियर ही नहीं बल्कि फ्रंट में भी है। यह फोन 13 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेंसर के फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जबकि बैक में 16मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। इसमें डूअल टोन LED फ़्लैश है। फोन के दोनों साइड पर दिए गए डूअल कैमरा बोकेह शॉट्स देते हैं। यहां क्लिक करके जानें इसके बाकी फीचर्स।

शाओमी Mi A1- कीमत 14,999 रुपए
 

शाओमी Mi A1- कीमत 14,999 रुपए

शाओमी के इस स्मार्टफोन में वैसे कई चीजें खास हैं लेकिन जो सबसे खास है वो है इसका डूअल रियर कैमरा। इसमें फ्लैगशिप डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। इस फोन में 12एमपी का वाइड एंगल और 12 एमपी का टेलीफ़ोटो लेंस कॉम्बिनेशन दिया गया है। यहां क्लिक करके जानें इसके बाकी फीचर्स।

मोटोरोला Moto G5s Plus- कीमत 15,999 रुपए

मोटोरोला Moto G5s Plus- कीमत 15,999 रुपए

मोटो जी5एस प्लस में कंपनी ने डूअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का रियर कैमरा 13मेगापिक्सल का है और इसमें डूअल टोन एलईडी फ़्लैश भी है। फोन में 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यहां क्लिक करके जानें इसके बाकी फीचर्स।

ओप्पो F3, कीमत 19,990 रुपए

ओप्पो F3, कीमत 19,990 रुपए

ओप्पो स्मार्टफोन एक कैमरा सेंट्रिक फोन है इसमें डूअल लेंस स्लेफी कैमरा दिया गया है। फोन में 16एमपी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ है और 8एमपी सेंसर वाइड एंगल लेंस के साथ है। इसमें खास कैमरा फीचर्स हैं जैसे फेशियल रिकग्निशन, सेल्फी पैनोरमा, पाम शुत्तेर्म ब्यूटीफाय आदि। इस फोन का रियर कैमरा 13एमपी का है। यहां क्लिक करके जानें इसके बाकी फीचर्स।

सैमसंग Galaxy On Max- कीमत 15,900 रुपए

सैमसंग Galaxy On Max- कीमत 15,900 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स में 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया है, इसके साथ इसमें है एलईडी फ़्लैश लाइट भी। फोन का फ्रंट और बैक दोनों कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट सेंसर में f/1.9 अपर्चर लेंस है और रियर सेंसर में f/1.7 अपर्चर लेंस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन शानदार लो लाइट फोटोग्राफी करता है। यहां क्लिक करके जानें इसके बाकी फीचर्स।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Camera Phones Under 20000 rupees in India october. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X