ये है 2017 की लेटेस्ट टेक्नोलोजी जो आपकी लाइफ को बना देगी हाई टेक

साल 2017 में कई ऐसी तकनीकों पर काम किया जा रहा है जो भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

By Neha
|

टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है और इसके जरिए इंसान वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। अब इंसान का घर से लेकर बाहर तक और उठने से लेकर सोने तक हर काम के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड हो गया है। आज कई कामों को टेक्नॉलोजी की मदद से आसान बना दिया गया है।

पढ़ें- BSNL दे रही है 1 महीने फ्री ऑफर, करना होगा बस इतना सा काम

{image-1-08-1499512545.jpg hindi.gizbot.com}

पढ़ें- इस कंपनी ने लॉन्च किया 16 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान

साल 2017 में कई ऐसी तकनीकों पर काम किया जा रहा है, जो भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी नई टेक्नॉलोजी के बारे में बता रहे हैं, जो 2017 की अभी तक की लेटेस्ट टेक्नॉलोजी है और आपके इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।

पढ़ें- सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग के लिए ध्यान रखें 5 जरूरी बातें

payment by face recognition-

payment by face recognition-

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि चीन की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर Face++ बनाया है। इसके जरिए फेस डिटेक्ट कर पेमेंट की जा सकेगी। इस मोड से पेमेंट करने पर यूजर को किसी और आईडी या कार्ड की जरूरत नहीं होगी, बल्कि फेस ही उसका यूनिक आईडी होगा। यह सॉफ्टवेयर भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकता है।

Philips Hue Smart Bulb-
 

Philips Hue Smart Bulb-

फ्लिप्स कंपनी के स्मार्ट बल्बस से यूजर्स की लाइफ काफी आसान हो जाएगी। बता दें कि इन बल्ब की खासियत ये है कि अंधेरा होते ही ये बल्ब अपने आज ऑन हो जाएंगे और प्रकाश होने पर अपने आप ही बंद हो जाएंगे। इन बल्ब की वजह से इंसान को बल्ब जलाने और बंद करने के लिए बार-बार उठने की जरुर नहीं होगी। इसके ऑटोमेटिक रिमोर्ट होंगे जो आप अपने साथ रख सकते हैं, और जब चाहें बल्ब को ऑन-ऑफ कर सकते हैं।

Amazon Tap-

Amazon Tap-

यह एक वायरलेस स्पीकर है, जिसका माइक्रोफोन बटन ऑन कर आप म्यूजिक चलाने के लिए कमांड दे सकते हैं। इसमें आप अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट भी शामिल कर सकते हैं। साथ ही आपके मूड के हिसाब से ये म्यूजिक प्ले करेगा।

Phone-Charging Atomic Alarm Clock-

Phone-Charging Atomic Alarm Clock-

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है इसमें टाइम, दिन/तारीक, तापमान, नमी और मून फेजेज दिए गए होंगे। इसे मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही चार्ज भी किया जा सकेगा।

Wireless glass keyboard-

Wireless glass keyboard-

यह ब्लूटूथ इनेबल्ड है। इसमें QWERTY लेआउट के साथ टच-सेंसिटीव ग्लास डिजाइन दिया गया होगा। यह कीबोर्ड आईओअस, एंड्रायड, विंडोज और मैक ओएस एक्स डिवाइस के साथ कनेक्ट कर यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

gosun stove-

gosun stove-

ये स्टोव अब तक के सभी स्टोर्स में सबसे यूनिक है। ये सौर ऊर्जा की मदद से अपने आप खाना बनाता है। कंपनी का कहना है कि यह 10 से 20 मिनट में स्टोव को 550 डिग्री तक गर्म कर देता है। इसका सबसे बढ़ा फायदा ये है कि यूजर्स इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और आउट साइड में भी कुकिंग कर सकते हैं।

Daqri Smart Helmet-

Daqri Smart Helmet-

यह एक इंडस्ट्रियल डिवाइस है। ड्राइव करते समय इसमें चालक को अहम जानकारी नजर आती है। यह हेलमेट भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's a look at some of the most interesting technology of 2017. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X