ये कंपनी दे रही है 16 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर

इससे पहले भी कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान पेश किया था।

By Neha
|

इस समय इंडियन टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर चल रही है। इन सभी कंपनियों में फिलहाल रिलायंस जियो टॉप पर चल रही है। हालांकि इस साल का अभी तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है आइडिया ने। आइडिया सेल्यूलर अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है, वो भी सिर्फ 16 रुपए में। यहां आप जान लीजिए इस प्लान से जुड़ी जरूरी बातें।

पढ़ें- फोन में वायरस अटैक का खतरा ? ऐसे करें पहचान

ये कंपनी दे रही है 16 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर

पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए आ गई खुशखबरी !

क्या है प्लान-

क्या है प्लान-

इस प्लान की कीमत 16 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को 1 घंटे को अनलिमिटेड इंटनरेट की सुविधा दी जाएगी। यूजर्स एक घंटें में कितना भी डेटा खर्च कर सकता है।

कौन से यूजर्स ले सकते हैं फायदा-

कौन से यूजर्स ले सकते हैं फायदा-

कंपनी के ये प्लान नए व पुराने दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर के 3जी प्री-पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान-

396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान-

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 396 रुपये में 70 जीबी डाटा प्लान पेश किया था। यह प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए है। इस प्लान के तहत आइडिया-से-आइडिया कॉल फ्री होंगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 3000 मिनट (लोकल और एसटीडी कॉल) दिए जाएंगे जिसकी वैधता 70 दिनों की होगी।

4G स्पीड में पिछड़ा आइडिया-

4G स्पीड में पिछड़ा आइडिया-

ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियो, इंडियन मोबाइल ब्रॉडबेंड सर्विस मार्केट में पिछले सात महीने में 4जी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में सबसे आगे है। जियो के बाद वोडाफोन 12.29 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 11.68 एमबीपीएस स्पीड के साथ आईडिया तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर पर 8.23 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एयरटेल है।

पढ़ें- फेसबुक पर फालतू पोस्ट शेयर करने वाले हो जाएं सावधान !

 
Best Mobiles in India

English summary
telecom company idea offers unlimited 3g internet data for per day at 16 rupees. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X