अनोखी डिवाइस जो रखेगी आपकी पालतू बिल्‍ली का ख्‍याल

हाईटेक तकनीक न सिर्फ इंसानों के काम आ रही है बल्‍कि अब जानवरों के लिए भी कई एडवासं डिवाइस बाजार में आ रही हैं। लांच वैगास में चल रहे CES 2017 में इस तरह की कई डिवाइस देखने को मिल रहीं हैं।

By Rahul
|

स्‍मार्टफोन से आज क्‍या नहीं किया जा सकता है, लाखों किलोमीटर दूर बैठ कर आप अपना घर कंट्रोल कर सकते हैं, कार कंट्रोल कर सकते हैं यहां तक आप अपने पालतू जानवरों को खाना भी दे सकते हैं। बाजार में ऐसी ढेरों डिवाइस मौजूद हैं जो खास तौर से सिर्फ पालतू जानवरों के लिए बनाई गईं हैं।

पढ़ें: आ गया 1000 रुपए का सबसे सस्ता 4जी फोन, ऐसे करें बुक

अनोखी डिवाइस जो रखेगी आपकी पालतू बिल्‍ली का ख्‍याल

ऐसी ही एक डिवाइस लास वैगास में चल रहे CES 2017 में देखने को मिली नाम है Catspad इसक मदद से आप अपनी पालतू बिल्‍ली के खाने का ध्‍यान कहीं से भी रख सकते हैं।

पढ़ें: जानिए क्यों हिट हो रही है मोदी की 'भीम एप'

अनोखी डिवाइस जो रखेगी आपकी पालतू बिल्‍ली का ख्‍याल

इसके लिए कैट्सपैड में इंटरनेट कनेक्‍टीविटी का ऑप्‍शन दिया गया है, कैट्सपैड में एक महिने तक का खाना और पानी स्‍टोर किया जा सकता है। यहां तक इसमें लगी चिप इस बात का पता लगा लेती है कि कब आपकी पालतू बिल्‍ली खाने के पास है कब नहीं।

अनोखी डिवाइस जो रखेगी आपकी पालतू बिल्‍ली का ख्‍याल

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं Catspad में

1- स्‍मार्टफोन की मदद से आप ये सेट कर सकते हैं कि किसी टाइम पर कितना खाना देना है
2- बिल्‍ली को पानी देने का टाइम भी सेट कर सकते हैं
3- कैट्सपैड में खाना खत्‍म होने पर फोन नोटिफिकेशन मिलेगा

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Debuting at CES 2017 to time in with a Kickstarter launch, this smart cat feeder automates the way your pet is fed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X