गेम खेलते-खेलते युवती की हुई ऐसी हालत, डॉक्टर्स ने भी दिया जवाब

By Neha
|

आपने बचपन में कितनी बार अपनी मां से टीवी देखने या गेम खेलने पर डांट खाई होगी। शायद आपको डांटते वक्त की वो बात भी याद हो जब आपको कहा जाता था कि ज्यादा टीवी देखोगे/गेम खेलोगे तो आंखें खराब हो जाएंगी। अगर आपको इस बात पर आज तक यकीन नहीं हुआ है, तो चीन में रहने वाली इस युवती की कहानी सुनकर जरूर यकीन हो जाएगा।

गेम खेलते-खेलते युवती की हुई ऐसी हालत, डॉक्टर्स ने भी दिया जवाब

21 साल की Wu Xiaojing पॉपुलर स्मार्टफोन गेम Honour of Kings की एडिक्ट थी। वह फाइनेंस कंपनी में काम करती थी और हर रोज 8 घंटे से ज्यादा मोबाइल पर गेम खेलती थी।

ये भी देखें- Twitter पर आ रहा है ये शानदार फीचर, फेसबुक की करेगा छुट्टी

गेम खेलते-खेलते युवती की हुई ऐसी हालत, डॉक्टर्स ने भी दिया जवाब

Wu ने बताया कि छुट्टी के दिन वह सुबह 6 बजे उठती थी और शाम 4 बजे तक गेम खेलती थी। उसके बाद ही ब्रेकफास्ट करती थी। उस दिन भी Wu रोज की ही तरह गेम खेल रही थी, कि अचानकर उसे बिल्कुल दिखना बंद हो गया।

ये भी देखें- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुरू हुई Airtel की यह नई सेवा

Wu को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसे Retinal Artery Occlusion (RAO) की बीमारी हो गई है। इस बीमारी में आखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। फिलहाल Wu का ईलाज जारी है और डॉक्टर्स उसकी आंखें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese woman loses eye sight after playing game on mobile. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X