Dish TV भी लाएगा एंड्रॉयड बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स, जानिए कीमत और संभावित फीचर्स

|

इन दिनों DTH सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में अपने कस्टमर्स को सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों पर छूट देने के साथ साथ नई लॉन्चिंग करने की भी होड़ लगी हुई है। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी DTH सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक Dish TV ने इस कॉम्पिटीशन में खुद को अपग्रेड करने की ठानी है। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर ने कंफर्म किया है कि दिवाली से पहले डिश टीवी अपना नया Android TV बेस्ड Set-Top बॉक्स लॉन्च करने वाली है।

Dish TV भी लाएगा एंड्रॉयड बेस्ड सेट-टॉप बॉक्स, जानिए कीमत और संभावित फीचर्स

OTT ऐप्स को करेगा सपोर्ट

आजकल भारतीय मार्केट में ऑवर-द-टॉप यानि OTT प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग में है। कंपनियां इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे सेट-टॉप बॉक्स डिज़ाइन कर रही हैं जो OTT प्लेटफॉर्म के साथ कम्पेटिबल हो। डिश टीवी भी अपने Android TV-बेस्ड बॉक्स में यूजर्स को प्री-इंस्टॉल OTT ऐप्स देगा। हालांकि डिश टीवी पहली बार ऐसा नहीं कर रहा है बल्कि इससे दो साल पहले कंपनी ने DishSMRT Stick नाम का एक डॉन्गल लॉन्च किया था, जो OTT ऐप्स को सपोर्ट करता था।

यह भी पढ़ें:- Jio के खिलाफ Airtel और Dish TV होंगे एक, बनेंगे सबसे बड़ी DTH कंपनीयह भी पढ़ें:- Jio के खिलाफ Airtel और Dish TV होंगे एक, बनेंगे सबसे बड़ी DTH कंपनी

Dish TV India के ऑरपोरेट हैड (मार्केटिंग), सुखप्रीत सिंह ने यह भी कहा कि इस Android TV-बेस्ड बॉक्स के जरिए कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स को वापस रिटेन करने की कोशिश करेगी। उन्होंने ये भी बताया कि एंटरटेनमेंट फील्ड की बदलती टेक्निकल एडवांस ज़रूरतों के चलते कंपनी ऐसा उठा रही है। आपको ध्यान होगा कि एयरटेल ने हाल ही में अपने Xtreme Box को लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल के Xtreme Box की ही तरह डिश टीवी के सेट टॉप बॉक्स की भी कीमत 3,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Dish TV India

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने स्टेंडर्ड सेट-अप बॉक्स यूज़र्स के लिए एक ऑफर भी पेश किया था। जिसके ज़रिए ग्राहक अपने SD Set-Top Box को केवल 799 रुपये में HD Set-Top Box में अपग्रेड कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में कॉल करनी होगी। कंपनी नए HD Box के लिए 680 रुपये और एक 119 रुपये में Special HD India Cricket Service पैक भी ऑफर कर रही है। खैर, डिश टीवी के एंड्रॉयड बेस्ड सेट टॉप बॉक्स लॉन्च होने के बाद ही कहा जा सकता है कि किस कंपनी के सेट टॉप बॉक्स को ग्राहक ज़्यादा पसंद करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days DTH service provider companies are also competing to offer new discounts to their customers on the set-top box prices. In such a situation, Dish TV, one of India's largest DTH service providers, is determined to upgrade itself in this competition.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X