IPL मैच 2017 : फेसबुक हारा, स्‍टार इंडिया ने मारी बाजी

By Neha
|

इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच काफी पॉपुलर है। हाल ही में IPL के लाइव प्रसारण के लिए फेसबुक ने आईपीएल के पांच साल के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल करने के लिए 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 38,4819,00,000 रुपए की बोली लगाई। हालांकि, सोमवार को राइट्स की नीलामी के दौरान एकल समेकित बोली के साथ स्टार इंडिया ने 16,347.50 करोड़ रुपए में टीवी और डिजिटल प्रसारण दोनों के मीडिया अधिकारों को हासिल किया।

IPL मैच 2017 : फेसबुक हारा, स्‍टार इंडिया ने मारी बाजी

मंगलवार को एक ReCode रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग का इस तरह के प्रोजेक्ट में निवेश एक बड़ी, बोल्ड घोषणा हैं कि कंपनी खेल-संबंधी सामग्री में पैसा लगाने के लिए तैयार है। बता दें कि फेसबुक लाइव वीडियो और लाइव स्पोर्ट्स के लिए ओरिजनल कंटेंट जोड़ना चाहती है।

पढ़ें- WannaCry से भी खरतरनाक निकला Locky Ransomware, ऐसे करें बचाव

फरवरी में, फेसबुक ने शीर्ष स्तर के मैक्सिकन फुटबॉल लीग Liga MX 2017 सीजन के सभी 46 फुटबॉल मैचों को लाइव स्ट्रीम की जानकारी दी थी। इन मैच में प्लेऑफ़ भी शामिल थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पहले से ही अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह के स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है।

पढ़ें- 10 डॉलर में बिक रहे हैं, इंस्टाग्राम से लीक हुए सेलेब्रिटी के कॉन्टेक्ट

जुलाई 2016 में ट्विटर ने पहली बार स्पोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग विंबलडन के टेनिस टूर्नामेंट में से एक थी, जो कि उस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच था। ट्विटर ने भी नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के फुटबॉल गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट के लिए 10 मिलियन डॉलर का भी भुगतान किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook bids 600 million dollars to livestream IPL matches. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X