गूगल ने पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किए कई स्पेशल प्रॉडक्ट

|

गूगल ने अपनी Pixel 4 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इस सीरीज के साथ अन्य कई डिवाइस को भी लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने Pixel Buds वायरलैस हेडफोन्स, Pixelbook Go लैपटॉप और स्मार्ट स्पीकर Google Nest Mini के साथ Nest Home Security Camera जैसे डिवाइसों को लॉन्च किया है।

गूगल ने पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किए कई स्पेशल प्रॉडक्ट

Pixel Buds

गूगल ने अपने नए पिक्सल बड्स को नॉइस इसोलेशन फीचर के साथ लॉन्च किया है। डिवाइस सिंगल चार्ज पर करीब 5 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। इसी के साथ डिवाइस में Google Assistant, स्वैट और वाटर रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Google Pixelbook Go

कंपनी ने अपने क्रोम लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन Just Black और Not Pink में पेश किया है। लैपटॉप की कीमत 46,000 रुपये है। लैपटॉप के बेस वेरिएंट में Intel Core m3 प्रोसेसर और हायर वेरिएंट में Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप 13.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो Pixelbook Go में 8GB और 16GB रैम के साथ 64GB, 128GB, या 256GB स्टोरेज दी गई है।

Mini Smart Speaker

गूगल के Nest Mini स्पीकर को 3,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्पीकर में वॉइस कमांड के लिए तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। साथ की Nest Mini स्पीकर इंटरकॉम फीचर के साथ आता है।

Home Security Camera

Google ने Nest Home Security Camera भी लॉन्च किया है। इस सिक्योरिटी कैमरा को करीब 430 रुपये प्रति महीना और करीब 850 रुपये प्रति महीना के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, कंपनी के इस कैमरा के पहले प्लान में एक महीने की वीडियो हिस्ट्री और दूसरे प्लान में दो महीने के लिए वीडियो हिस्ट्री मिलती है।

यह भी पढ़ें:- Google ने लॉन्च की नई Pixel 4 Series, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्सयह भी पढ़ें:- Google ने लॉन्च की नई Pixel 4 Series, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स

हमारे इस आर्टिकल से अगर आपको कोई नई जानकारी मिली तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आप इसी तरह की कोई टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहे। आप हमारे साथ गिज़बॉट हिंदी से फेसबुक पेज के जरिए भी जुड़ सकते हैंऔर इस तरह की सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has launched its Pixel 4 Series. Within this series, the company has launched two smartphones. However, the company has also launched many other devices with this series. Let us know, the company has launched devices like Pixel Buds wireless headphones, Pixelbook Go laptop and Nest Home Security Camera with smart speaker Google Nest Mini.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X