आईफोन और एंड्रॉयड में ऐप्स को कैसे हाइड करें ?

By Gizbot Bureau
|

क्या आपके कुछ शरारती दोस्त हैं जो मौका मिलते ही आपके फोन की छानबीन शुरू कर देते हैं? या फिर बच्चे आपकी वर्क ऐप्स से छेड़खानी करने लगते हैं? हम सब जानते हैं कि हमारा स्मार्टफोन बहुत पर्सनल चीज है जिसमें हम कई सारी ऐप्स या फिर अन्य चीजें ऐसी रखते हैं जो काफी प्राइवेट होती हैं। ऐसे में हम लोग दूसरों के हाथ में फोन देने से भी कतराने लगते हैं।

क्या आपको भी ऐप्स को छिपाना चाहते हैं...?

क्या आपको भी ऐप्स को छिपाना चाहते हैं...?

वेल, अगर ऐसा है तो मेरे विचार से आपको अपनी प्राइवेट ऐप्स को हाइड कर देना चाहिए। यानि वो कुछ ऐप्स जिनका डेटा आप किसी को दिखाना नहीं चाहते उनके आइकॉन को आप छिपा सकते हैं। जिन्हें आपके अलावा कोई नहींं देख सकेगा। लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है? जी हां, बिल्कुल। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन में ऐप्स को किस तरह से हाइड कर सकते हैं।

एंड्रॉयड में ऐप्स को कैसे हाइड करें

एंड्रॉयड में ऐप्स को कैसे हाइड करें

आप अपने स्मार्टफोन में दो तरीके से ऐप्स को हाइड कर सकते हैं। पहला अपने फोन की सेंटिग्स के ज़रिए और दूसरा थर्ड ऐप की मदद से। नीचे हम आपको दोनों ही तरीके बता रहे हैं। आप अपने मुताबिक ऐप्स को छिपा सकते हैं।

पहला तरीका- सेंटिग्स के ज़रिए :

पहला तरीका- सेंटिग्स के ज़रिए :

1. फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. एप्लिकेशन्स पर टैप करें।
3. इसके बाद Application Manager पर क्लिक करें।
4. अब आप जो भी ऐप डिसेबल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
5. डिसेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

दूसरा तरीका- ऐप हाइडिंग एप्लिकेशन्स

दूसरा तरीका- ऐप हाइडिंग एप्लिकेशन्स

एंड्रॉयड यूज़र्स किसी तीसरी ऐप की मदद से भी ऐप्स को हाइड कर सकते हैं। आपको प्ले स्टोर पर जाकर इन थर्ड ऐप्स को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप अपनी ऐप्स, गैलरी आदि को प्राइवेट रख सकते हैं।

1. प्ले स्टोर ओपन करें।
2. Apex Launcher सर्च करें।
3. Install बटन पर टैप करें।
4. Accept पर क्लिक करें।
5. अब application को ओपन करें।
6. ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
7. जिन ऐप्स को हाइड कर चाहते हैं अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करें।

इन बिल्ट सेफ्टी लॉकर

इन बिल्ट सेफ्टी लॉकर

इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन्स बिल्ट-इन सेफ्टी लॉकर सुविधा के साथ भी आते हैं। आप इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। कई बार डायल कीपैड सीक्रेट पिन कोड को काम करता है जिसकी मदद से आप लॉक को एक्सेस कर सकते हैं। यानि आप एक पासकोड सेट करके ऐप्स को प्राइवेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स>सिक्योरिटी में सर्च करें।

आईफोन में ऐप्स कैसे हाइड करें-

1. अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. General बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Restriction बटन दिखाई देगा।
4. इसको क्लिक करने पर आपको टॉप पर enable restriction दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपसे पासकोड मांगा जाएगा।
6. आप कोई भी अपना एक पासकोड सेट करें।
7. इसके बाद ये फीचर इनेबल हो जाएगा और आपको अपने फोन की ऐप्स दिखाई देगी। जिन-जिन ऐप्स को आप प्राइवेट रखना चाहते हैं। उनपर डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. इसके बाद आप देखेंगे कि सिलेक्ट की गई ऐप्स आपको फोन में नहीं दिखाई देंगी।

तो इन तरीकों से आप अपनी पर्सनल ऐप्स को प्राइवेट रख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today we will tell you how you can hide apps on your Android and iPhone. You can hide apps in your smartphone in two ways. First through the settings of your phone and second with the help of third app. Below we are telling you both ways. You can hide the apps according to you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X