7,999 में आ गया पॉवरफुल बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

घरेलू स्‍मार्टफोन कंपनी आईबॉल ने एंडी सीरीज के अंदर एक नया 4000 एमएएच बैटरी वाला स्‍मार्टफोन लांच किया है, 7,999 रुपए के एंडी 5F Infinito में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो इस के दूसरे स्‍मार्टफोन में आपको नहीं मिलेगी। कंपनी का दावा है एंडी 5 एफ में लगी बैटरी 3 जी में 10 घंटे का टॉक टाइम देती है।

पढ़ें: एंड्रायड लॉलीपॉप के बारे में 7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

7,999 में आ गया पॉवरफुल बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

इसके अलावा 4000 एमएएच बैटरी स्‍मार्टफोन में इस समय लावा आईरिस फ्यूल 60, इंटेक्‍स एक्‍वा पॉवर, माइक्रोमैक्‍स कैनवास पॉवर और स्‍वाइप मैराथन मार्केट में उपलब्‍ध हैं। एंडी 5 एफ में ड्युल सिम के साथ एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है, हालाकि कंपनी ने एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपग्रेड देने की घोषणा पहले ही कर दी है।

पढ़ें: कहीं से भी देखें अपने वाट्स एप मैसेज

7,999 में आ गया पॉवरफुल बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

फोन में 5 इंच की क्‍यूएचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 220 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करता है साथ में 1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए 7 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है यानी इसमें आप ढेरों एप्‍लीकेशनें डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से मैमोरी बढ़ा भी सकते हैं।

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजें ढेरों फोटो ?

कैमरा पर नजर डालें तो एंडी 5 एफ में 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लगा हुआ है जबकि सेकेंडरी कैमरा 3.2 मेगापिक्‍सल का है। कनेक्‍टीविटी के लिए 3जी, जीपीआरएस, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, ब्‍लूटूथ के अलावा हॉटनॉट का फीचर दिया गया है जिससे आप अपनी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं ये एनएफसी की तरह काम करता है तो आपको थोड़े हाईइंड स्‍मार्टफोन में मिल जाएगा।

ये फोन उन लोगों को काफी पसंद आएगा तो कम कीमत में ज्‍यादा बैटरी बैकप चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
iBall has launched a new Andi-series smartphone, the Andi 5F Infinito, priced at Rs. 7,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X