सुसाइड गेम ब्लू व्हेल के बाद यूजर्स को चैलेंज दे रहा है "पिंक व्हेल गेम"

By Neha
|

हाल ही में सुसाइड गेम ब्लू व्हेल एक बार फिर खबरों में आ गया, जब 14 साल के एक स्कूली बच्चे ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मृतक बच्चे के साथियों ने बताया कि वह इन दिनों ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। वैसे ये पहला मामला नहीं है। रूस में इस गेम में 130 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

सुसाइड गेम ब्लू व्हेल के बाद यूजर्स को चैलेंज दे रहा है 'पिंक व्हेल गेम'

पढे़ं- BSNL के बाद इस टेलीकॉम नेटवर्क पर भी मैलवेयर अटैक, 10000 यूजर्स प्रभावित

ब्लू व्हेल गेम के बाद यूजर्स को चैलेंज देने आया है, पिंक व्हेल गेम। बता दें कि ये गेम ब्लू व्हेल गेम से बिल्कुल अलग है और इसमें 'ब्लू व्हेल' गेम के खिलाफ बनाया गया है।

पढ़ें- कंप्यूटर के कृत्रिम दिमाग से खतरे में पड़ा फेसबुक, साइंटिस्ट ने बताया रिस्क

क्या है पिंक व्हेल गेम-

क्या है पिंक व्हेल गेम-

यह गेम दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देने के लिए बनाया गया है। 'पिंक व्हेल' में भी यूजर्स को चैलेंज दिए जाते हैं। हालांकि ये चैलेंज खुद को या किसी और को चैलेंज पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि प्यार फैलाने वाले होते हैं।

पॉपुलर है पिंक व्हेल गेम-

पॉपुलर है पिंक व्हेल गेम-

इस गेम को ब्राजील में बनाया गया था। यह इस वक्त इंटरनेट पर खासा पॉपुलर है। फेसबुक पर 'पिंक व्हेल' गेम के 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर इस गेम को फॉलो करने वालों की संख्या 45000 हैं।

मोहब्बत फैलाना है गेम का मकसद-

मोहब्बत फैलाना है गेम का मकसद-

पिंक व्हेल की ऑफिशियल वेबसाइट baleiarosa।com।br। पर बताया गया है कि इस गेम को बनाने का मकसद ये बताना है कि इंटरनेट पर सिर्फ नफरत ही नहीं प्यार भी फैलाया जा सकता है।

पिंक व्हेल गेम में ऐसे होते हैं चैलेंज-

पिंक व्हेल गेम में ऐसे होते हैं चैलेंज-

इस गेम में हाथ की स्किन पर आप जिससे मोहब्बत करते हैं, उसका नाम लिखने का चैलेंज दिया जाता है। इसके अलावा 'लोगों को माफ करने और लोगों की गलतियां भुलाने जैसे चैलेंज भी दिए जाते हैं। इस गेम में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को अभिभावकों को कितनी मोहब्बत करते हैं, इसे लिखने को चैलेंज भी दिया जाता है।

एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल-

एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल-

इस गेम का फाइनल चैलेंज- किसी जानवर की सहायता कर उसे ऑर्गनाइजेशन को डोनेट करने या अडॉप्ट करने का दिया जाता है। आप इस गेम को एंड्रॉएड और iOS फोन पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pink Whale Challenge game make to spread love in teens on internet. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X