चीन के बाद भारत है इंटरनेट में नंबर वन

By Rahul
|

केन्द्रीय दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि 30 करोड़ लोगों के बीच इंटरनेट के पहुंचने से भारत पहुंच के मामले में चीन के बाद है और यह संख्या कुछ वर्षो में 50 करोड़ हो जाएगी। इस तरह भारत समाज को डिजिटल तरीके से बदलने के लिए तैयार है। रविशंकर प्रसाद बुधवार को यहां तीसरे वेब रत्न पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें: वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का मौलिक उद्देश्य सरकार को जन सहज बनाना तथा डिजिटल सशक्तीकरण के माध्यम से गरीब-अमीर की खाई को पाटना है। उन्होंने आपस में जुड़े सरकारी विभागों से मैत्रीपूर्ण छवि के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही सरकारी प्रशासन में पारदर्शिता और साख की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए ओपन सॉफ्टवेयर नीति लाएगी। डाक विभाग तथा सामान्य सेवा केन्द्र को डिजिटलीकरण के जरिए वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए तैनात किए गए हैं। सामान्य सेवा केन्द्रों की संख्या लगभग चार लाख हैं।

वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

चीन के बाद भारत है इंटरनेट में नंबर वन

वेब रत्न पुरस्कार ई-गवर्नेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल की मान्यता के रूप में दिए जाते हैं। वेब रत्न पुरस्कार ने अपनी अनूठी पहल से विभिन्न सरकारी विभागों में गुणवत्ता और मात्रा की दृष्टि से समग्र विकास में योगदान दिया है। इस पुरस्कार से वेब आधारित सेवाओं में आगे नवाचार के लिए माहौल तैयार किया है। सरकारी मंत्रालयों तथा विभागों के ई-गवर्नेस प्रयासों का विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकन किया जाता है। तीन पुरस्कार प्लेटिनम, स्वर्ण एवं रजत प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को दिए गए। विजेताओं का चुनाव प्रत्येक श्रेणी से प्राप्त नामांकनों के आधार पर किया गया था।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

नागरिक केन्द्रित सेवा श्रेणी में पासपोर्ट सेवा परियोजना को प्लैटिनम पुरस्कार मिला। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम तथा राष्ट्रीय ओपन स्कूलिंग संस्थान को क्रमश: स्वर्ण और रजत पुरस्कार मिले। ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी में रजिस्ट्रार जनरल तथा जनगणना आयुक्त कार्यालय को प्लैटिनम पुरस्कार मिला।

चीन के बाद भारत है इंटरनेट में नंबर वन

योजना आयोग तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को स्वर्ण पुरस्कार मिला। रजत पुरस्कार जल संसाधन मंत्रालय को प्राप्त हुआ। टेक्नोलॉजी के नवाचारी उपयोग श्रेणी में किसान केन्द्रित सेवाओं के लिए एम किसान - गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पोर्टल को प्लैटिनम पुरस्कार मिला।

स्वर्ण पुरस्कार मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग, तमिलनाडु को मिला। रजत पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार की ऑनलाइन सहकारी सोसाइटी प्रक्रिया प्रबंधन प्रणाली ई-सहकार को प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट कंटेंट श्रेणी में विदेश मंत्रालय को प्लैटिनम पुरस्कार मिला। जनजातीय मामले मंत्रालय, केरल पर्यटन तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय को क्रमश: स्वर्ण और रजत पुरस्कार मिले।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X