वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

|

वाट्स एप में एकाउंट बनाते समय डिफॉल्‍ट ऑटो डाउनलोड का फीचर ऑन रहता है यानी आपको अगर कोई भी इमेज या फिर वीडियो भेजता है तो वो अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। वैसे तो ये फीचर काफी अच्‍छा है लेकिन अगर आपके फोन में लिमिटेड इंटरनेट डेटा है तो ये फीचर इंटरनेट बिल थोड़ा बढ़ा सकता है।

 

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

वाट्स एप में ऑटो डाउनलोड का फीचर आप हटा भी सकते हैं। जिसके बाद आप मैन्‍यूअली फोटो डाउनलोड कर सकते हैं यानी जो फोटो आपक सेव करना चाहें वहीं सेव होगी। या फिर ऐसी भी सेटिंग कर सकते हैं कि वाईफाई में ही सिर्फ फोटो ऑटो डाउनलोड हो।

कैसे करें ऑटो डाउनलोड इनेबल और डिसेबल

1

1

सबसे पहले फोन में वाट्स एप ओपेन करें

2

2

इसके बाद वाट्सएप के मीनू बटन में जाएं और सेटिंग ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।

3

3

सेटिंग ऑप्‍शन में जाने के बाद चैट सेटिंग पर क्‍लिक करें और मीडियो ऑटो डाउनलोड ऑप्‍शन चुनें।

4
 

4

यहां पर आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि वाट्स एप की फोटो ऑटो डाउनलोड हो जाएं या फिर वाईफाई में डाउनलोड हो या मैन्‍युअली यानी खुद डाउनलोड करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
By default, WhatsApp will automatically download images over your cellular connection to provide you with quick access to your latest photos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X