iQOO 7: 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए लीक हुए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

|

iQOO कंपनी की ऑफिसियल रिपोर्ट की मानें तो IQOO 7 इंडिया में 26 अप्रैल को लॉन्च होगा। आप को बता दें कि लीक से ये भी खुलासा हुआ कि इसे Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। आप को बता दें कि The iQ00 7 लाइनअप के दो स्मार्टफोन iQ00 7 Aur iQ 007 Legend इन दोनों स्मार्टफोन्स को 26 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसे लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा भी जा सकता है। हालांकि कंपनी लाइव स्ट्रीम के समय फ़ोन से जुड़ी कोई भी जानकारी नही देगी। कंपनी फ़ोन की सारे Details इवेंट के दौरान खुलासा करेगी।

 
iQOO 7: 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए लीक हुए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

iQ00 7 सीरीज के फीचर और कीमत

सबसे पहले बात करें iQ00 7 Legend की तो ये तीन अलग-अलग कलर में आएगा। iQ00 7 BMW Motorspot Edition इंडिया में लांच होने वाला है। ये फ़ोन स्नैपड्रैगन 888 SoC दमदार प्रोसेसर के साथ लांच होगा। वहीं बात करें iQ00 7 मॉडल में स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आएगा। ये दोनों फ़ोन OnePlus 9 सीरीज को टक्कर देंगे।

 

iQ00 7 सीरीज के फोन 6.62 इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है । फ़ोन 12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। 48 MP का प्राइमरी कैमरा और 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, इसके साथ आप को 13 MP का पोट्रेट लेंस भी देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है।

4000 mAh की होगी बैटरी

फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 120 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फ़ोन Android 11 पे रन करता है जो Origin OS पर बेस्ड है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, USB टाइप C पोर्ट और साथ में NFC का सपोर्ट दिया गया है। बात करें कीमत की तो इसे 40,000 रुपये के अंदर ही लांच करने की उम्मीद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to the official report of iQOO company, IQOO 7 will launch in India on 26 April. Let us tell you that the leak also revealed that it will be offered for sale on Amazon India. Let me tell you that two smartphones of the iQ00 7 lineup, iQ00 7 Aur iQ 007 Legend will be launched in an online event on 26 April.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X