'फूड ऑन ट्रैक' मोबाइल ऐप से मिलेगा अब ट्रेन में खाना

By Super
|

यदि आप भी अक्सर आफिशियल ट्रेव्ल टूर पर रहते हैं और रेल में मिलने वाले एक जैसे खाने को खा-खाकर उब चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल द्वारा शीघ्र ही अपने यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है जिसमें अब आप अपने मोबाइल पर ऐप डाउन लोड करके अपनी पसंद का खाना मंगा सकेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मिलकर जल्द ही मोबाइल ऐप आरंभ करने जा रहा है।

पढ़ें: यूट्यूब में है जादू, क्या आपने भी देखा..?

'फूड ऑन ट्रैक' मोबाइल ऐप से मिलेगा अब ट्रेन में खाना

<strong>पढ़ें : 24 दिन का बैटरी बैकअप और 13mp कैमरा, कीमत 10,250 रुपए</strong>पढ़ें : 24 दिन का बैटरी बैकअप और 13mp कैमरा, कीमत 10,250 रुपए

यही नहीं निगम द्वारा अपनी ई-कैटरिंग सेवा के नाम को भी बदल दिया है। अब यह नये नाम ‘फूड ऑन ट्रैक' से जानी जाएगी। यात्रियों को मनपसंद खाना ऑर्डर करने में दिक्कत न आए इसलिए मोबाइल ऐप बनाने पर कार्य हो रहा है जिसकी शुरुआत जल्द ही कर दी जाएगी। आपको बता दें कि भारतीय रेल द्वारा ई-कैटरिंग की सेवा लगभग एक वर्ष पूर्व 1516 ट्रेनों में आरंभ की गई थी।

पढ़ें : सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

यात्रा के समय यात्री 0120-2383892-99, टोल फ्री नंबर 18001034139 पर काॅल करके, 139 पर एसएमएस भेजकर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना मनपसंद ऑर्डर बुक कर सकते हैं। बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों के यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिली है। गत माह इसे बढ़ाकर 45 और रेलवे स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि पर भी आरंभ कर दिया गया है।

पढ़ें : इसके हाथ में आते ही हैक हो जाता है मोबाइल

आईआरसीटीसी के अधिकारियों की माने तो इस सुविधा से सुखद परिणाम आए हैं। चूंकि अब खाना मंगाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। यात्रियों को अधिक आॅप्शन देने के लिए रेलवे ने डोमिनोज पिज्जा, केएफसी, ट्रेवल फूड सर्विसेज, पंजाब ग्रिल आदि के साथ भी समझौता किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Spurred by a steady rise in the popularity of its year-old e-catering, Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd (IRCTC) has rebranded its famed service with a jazzier name 'Food On Track'.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X