Jio ने ICICI बैंक के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेगा भरपूर कैशबैक

|

आजकल रिलायंंस जियो आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान को लॉन्च करता रहता है। देश के लाखों लोग जियो का इस्तेमाल करने के साथ जियो की अनमलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा उठा रहे हैं। अब रिलायंस जियो ICICI बैंक के साथ साझेदारी कर रहा है। अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप रिलायंस जियो की नई स्कीम माय स्मार्टप्राइस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।

Jio ने ICICI बैंक के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेगा भरपूर कैशबैक

जियो और आईसीआईसीआई की साझेदारी

रिलायंस जियो और ICICI बैंक की इस साझेदारी के चलते यूजर्स को दो महीने के लिए मुफ्त में पोस्टपेड की सर्विस दी जा रही है। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। बता दें, रिलायंस जियो के माय स्मार्टप्राइस प्लान को फिलहाल सिर्फ ICICI क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध कराया गया है।

इस नए ऑफर के अनुसार रिलायंस जियो के पोस्टपेड यूजर्स को 7वां पोस्टपेड बिल रेंटल डिस्काउंट के साथ मिलेगा। माय स्मार्टप्राइस प्लान के चलते यूजर्स को कैशबैक की सुविधा भी दी जा रही है, लेकिन यूजर्स को इस ऑफर को पाने के लिए एक साल का इंतजार करना होगा जिसके बाद उन्हें डिस्काउंट और कैशबैक की सुविधा दी जाएगी।

कैसे करेगा नया प्लान काम

रिलायंस के नए माय स्मार्टप्राइस प्लान के अनुसार यूजर्स को अपने पहले 6 महीने का बिल भरना होगा जिसके बाद 7वें महीने के बिल में बैंक आपको बिल जितना डिस्काउंट देगा। यानी आपको 7वें महीने का बिल नहीं भरना होगा। उसी के साथ ही, एक बार कुल 12 महीने का बिल भरने के बाद बैंक द्वारा यूजर्स को क्रेडिट कार्ड में डिस्काउंट और कैशबैक दिया जाएगा।

ICICI क्रेडिट कार्ड से कैसे जोड़े जियो के प्लान को

प्लान में ध्यान रखने वाली बात यह है कि यूजर्स को अपने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ऑटो पे को साइन इन करना होगा जहां यूजर के बैंक अकाउंट से अपने आप भुगतान राशि को काट लिया जाएगा। प्वान को बैंक खाते से जोड़ने के लिए सबसे पहले यूजर्स को माय जियो ऐप पर जाना होगा जहां वो जियो पे ऑप्शन पर क्लिक करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले यूजर्स को जियो ऑटो पे को चुनना होगा।

जिसके बाद यूजर्स क्रेडिट कार्ड के ऑपशन को चुनकर ऑटो पेमेंट का ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जब यूजर्स ऑटोपे करेंगे तब ऐप आपको नॉटिफिकेशन देगा। बता दें, जियो के इस नए प्लान में बैंक द्वारा डिस्काउंट पाने के लिए यूजर्स को हर महीने 199 रुपये की भुगतान राशि भरनी होगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Reliance Jio is now partnering with ICICI Bank. If you have a credit card of ICICI Bank, you can take advantage of the new scheme of Reliance Geo, My SmartPrice Plan. Due to this partnership of Reliance Jio and ICICI Bank, users are offered two-month postpaid service free of cost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X