जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

By Rahul
|

जियोफोन का इंतजार खत्‍म हो चुका है, 500 मिलियन फीचर फोन यूजर के लिए ये एक सुनहरा मौका है अगर वो भी जियो की डिजिटल लाइफ को अपनाना चाहते हैं तो 24 अगस्‍त से जियो फोन प्री-बुक कर सकते हैं। इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त को शाम 5.30 बजे से शुरू की जाएगी, बता दें कि जियो फोन को 21 जुलाई 2017 में एजीएम मीटिंग के दौरान पेश किया गया था।

पढ़ें: रिलायंस Jiophone के लिए शुरू हुई ऑफलाइन बुकिंग, ये है तरीका

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

इसकी सबसे खास बात तो आप जानते ही होंगे, वो ये फोन बिना किसी दाम के फ्री में खरीदा जा सकता है। बस इसके लिए आपको एक बार सिक्‍योरिटी फीस देनी होगी जो बाद में पूरी वापस भी मिल जाएगी तो हुआ न ये एकदम फ्री।

इसके अलावा फोन में डेटा रिचार्ज भी आपको वाजिब दामों में मिलेगा, इसके अलावा फोन में अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा इसके अलावा जियो फोन सभी के पॉकेट में एकदम फिट बैठेगा इसके लिए 2 नए सैशे भी पेश किए गए हैं। जिसमें 53 रुपए का विकली प्‍लान और 23 रुपए में 2 दिन का प्‍लान शामिल है।

पढ़ें: स्क्रीन में चिप लगाकर हैक किया जा सकता है स्मार्टफोन !

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

जियो फोन में कई प्री-लोडेड एप्‍स भी मिलेंगे साथ जियो सूट जिसकी मदद से मैसेज और इंटरटेनमेंट का मजा़ लिया जा सकता है जियो टीवी की मदद से 400 से ज्‍यादा टीवी चैनल, जियो म्‍यूजिक और जियो सिनेमा भी देखा जा सकता है। एप्‍स में क्षेत्रिए भाषा के ऑप्‍शन भी दिए गए हैं।

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

कैसे करें प्री-बुक
जियो फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक कर सकते हैं, ऑफलाइन फोन बुक करने के लिए आपको जियो रीटेलर के पास जाना होगा जहां पर फोन बुक किया जा सकता है वहीं ऑनलाइन फोन बुक करने के लिए मॉय जियो एप ओपेन करनी होगी या फिर कंपनी की साइट websitejio.com में जाकर ऑनलाइन फोन बुक कर सकते हैं।

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

प्री बुक करने के लिए कितने पैसे देने होंगे
फोन का प्रीबुकिंग एमाउंट 500 रुपए है जो पूरी तरह से रिफंड कर दिया जाएगा ये पैसे वन टाइम सिक्‍योरिटी में जोड़ दिया जाएगा। यानी बाद में आपको सिर्फ 1000 रुपए देने होंगे जो फोन डिलीवरी के समय पे करने होंगे। 32 महिने जियो फोन प्रयोग करने के बाद यूजर को पूरा सिक्‍योरिटी एमाउंट वापस कर दिया जाएगा।

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

जियो फोन के फीचर्स
फोन में 6.09 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, साथ में एसडी कार्ड स्‍लॉट टॉच लाइट, हेडफोन जैक, एफएम रेडियो, कैमरा, स्‍पीकर जैसे दूसरे फीचर्स मिलेंगे।

जियो फोन की प्री बुकिंग में बस कुछ ही देर बाकी साथ में मिलेंगे ये ऑफर

क्षेत्रिय भाषाओं का सपोर्ट
जियो फोन में अंग्रेजी, हिन्‍दी के अलावा गुजराती, बांगला, मराठी और 17 दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। यानी आप अपनी पसंद की भाषा फोन में सेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The much awaited JioPhone, which is set to unleash a Digital Life for 500 million feature phone users, will open for pre-booking on 24 August 2017, 5pm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X