रिलायंस Jiophone के लिए शुरू हुई ऑफलाइन बुकिंग, ये है तरीका

By Agrahi
|

हमने आपको पहले भी बताया है कि रिलायंस जियोफोन की ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। पहले इस फोन के लिए ऑफलाइन बुकिंग भी 24 अगस्त को ही होनी थी, हालांकि अब लगता है कि कंपनी कुछ बदलाव के मूड में है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन की ऑफलाइन बुकिंग शुरू की जा चुकी हैं।

 

आ गया जियो का एक और धमाका ऑफर, जानिए कैसे मिलेगा आपकोआ गया जियो का एक और धमाका ऑफर, जानिए कैसे मिलेगा आपको

रिलायंस Jiophone के लिए शुरू हुई ऑफलाइन बुकिंग, ये है तरीका

जियोफोन की बुकिंग कुछ खास रिटेल स्टोर के जरिए शुरू की जा चुकी है। इनमें फिलहाल दिल्ली एनसीआर से स्टोर शामिल हैं। इसी के साथ उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली के साथ अन्य शहरों के स्टोर में भी फोन के लिए बुकिंग शुरू होगी।

 

रिलायंस जियोफोन को ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा करानी होगी। वन यूज़र को एक ही जियोफोन मिल सकता है। फोन की बल्क बुकिंग कंपनी GSTN या PAN का इस्तेमाल कर की जा सकती है।

रिलायंस Jiophone के लिए शुरू हुई ऑफलाइन बुकिंग, ये है तरीका

JioPhone की बीटा टेस्टिंग शुरू, यूज़र्स कर सकेंगे इस्तेमालJioPhone की बीटा टेस्टिंग शुरू, यूज़र्स कर सकेंगे इस्तेमाल

कैसे बुक करें ऑफलाइन?
जियोफोन को ऑफलाइन बुक कराने के लिए ग्राहक को अपने आधार कार्ड की एक कॉपी रिटेलर को जमा करानी होगी। आधार नंबर सबमिट करने के बाद, इसे सेंट्रलाइज्ड सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा। इससे ग्राहक को एक टोकन नंबर मिल जाएगा, जिसकी जरुरत डिवाइस को लेते हुए पड़ेगी। ध्यान रहे कि इसके साथ आपको 1500 रुपए का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा, जो आपको बुकिंग के नहीं बल्कि डिवाइस लेने के दौरान देना होगा।

अन्य तरीका
इस फोन को ऑफलाइन बुक करने का एक और तरीका है जिसमें एक मैसेज भेजना होगा। SS JP स्टोर को 7021170211 पर भेजना है। यह स्टोर कोड आपके पास के जियो स्टोर का यूनिक कोड होगा। इसके बाद आपको जियो की ओर से मैसेज भी प्राप्त होगा।

ऑनलाइन बुकिंग
फोन की ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त को शुरू होगी, आप इस फोन को बुक करना चाहते हैं तो साईट पर जाकर अपना इंटरेस्ट दिखा सकते हैं। इस फोन को ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको या तो कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मायजियो ऐप को डाउनलोड करना होगा।
साईट पर दिखाए गए जियोफोन के बैनर पर क्लिक कर आप इंटरेस्ट दिखा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी देनी होगी। बता दें कि यह फोन की बुकिंग नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
JioPhone offline booking debuts in select stores: How to book a JioPhone. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X