लिनोवो ए 7000 की कीमत का हुआ खुलासा, 15 अप्रेल से शुरु होगी बिक्री

|

लिनोवो ने ए 6000 के अगले मॉडल ए 7000 की कीमत का खुलासा कर दिया है, लिनोवो ए 7000 एंड्रायड स्‍मार्टफोन 15 अप्रेल से फ्लिपकार्ट में मिलना शुरु हो जाएगा। साइट में इसकी कीमत 8,999 रुपए दिख रही है।

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजे ढेरों फोटो ?

लिनोवो ए 7000 की कीमत का हुआ खुलासा, 15 अप्रेल से शुरु होगी बिक्री

लिनोवो ने ए 7000 को खरीदने के लिए रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा रखी है। फ्लिपकार्ट के अनुसार फोन की सेल 15 अप्रेल 2 बजे से होना शुरु हो जाएगी। 4जी फीचर वाले ए 7000 को पर्ल व्‍हाइट और ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ उतारा गया है।

लिनोवो ए 7000 की कीमत का हुआ खुलासा, 15 अप्रेल से शुरु होगी बिक्री

लिनोवो के अनुसार एक यूजर को फोन कार्ट में एड करने के बाद 4 घंटे का समय मिलेगा अगर उसके बाद भी वो फोन नहीं खरीदता है तो वो दूसरे यूजर के कार्ट में चला जाएगा। हम आपको बता दें लिनोवो ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2015 में इसे पेश किया था।

पढ़ें: वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

लिनोवो ए 7000 की कीमत का हुआ खुलासा, 15 अप्रेल से शुरु होगी बिक्री

ड्युल माइक्रोसिम और एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप वाले लिनोवो ए 700 में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वाइब इंटरफेज वाले लिनोवो ए 7000 में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

पढ़ें: वाट्स एप में एक साथ कैसे भेजे ढेरों फोटो ?

लिनोवो ए 7000 की कीमत का हुआ खुलासा, 15 अप्रेल से शुरु होगी बिक्री

लिनोवो ए 7000 कंपनी का पहला स्‍मार्टफोन है जिसमें एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है। फोन के नोटिफिकेशन पैनल में मल्‍टीटास्‍किंग व्‍यू दिया गया है जो यूजर इंटरफेज़ के लिहाज से काफी अच्‍छा है।

लिनोवो ने सोमवार को ए 6000 का सेल्‍स डेटा शेयर किया था जिसमें अभी तक 180,000 हैंडसेट सेल हो चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has announced the launch of A7000 smartphone in India at a price of Rs. 8,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X