यह देश करता है 7G और 8G इंटरनेट का अंधाधुंध इस्तेमाल

|

भारत समेत कई ऐसे देश है जो 5G Network की राह पर निकल पड़े है, वही कई देश 6G Network को आजमा रहें है , आपको बता दें देश में 5G सेवाओं के शुरू होने से बहुत तेज इंटरनेट सेवाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। 5G सेवाएं मौजूदा 4G सेवाओं की तुलना में करीब 10 गुना तेज होंगी।

5G in India : Airtel इसी महीने देश में लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क,की पार्टनरशिप5G in India : Airtel इसी महीने देश में लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क,की पार्टनरशिप

यह देश करता है 7G और 8G इंटरनेट का अंधाधुंध इस्तेमाल

5G सर्विस जल्‍द होगी शुरु, Jio, Airtel और VI ने पूरी कर ली तैयारी, इन 13 राज्यों में सबसे पहले होगी शुरुआत5G सर्विस जल्‍द होगी शुरु, Jio, Airtel और VI ने पूरी कर ली तैयारी, इन 13 राज्यों में सबसे पहले होगी शुरुआत

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां इंटरनेट स्पीड 7G और 8G स्पीड पर उपलब्ध है जी हां और इस देश का नाम है नॉर्वे। बात करें अभी की तो अभी 5G नेटवर्क को सबसे अच्छा और तेज़ माना जाता है। यह सेवा कई देशों में शुरू हो चुकी है और कई देश इसे लागू करने जा रहे है। इस नेटवर्क के जल्द ही भारत में रोल आउट किए जाने की संभावना है।

ये Apps चुरा रही है आपके पैसे और पासवर्ड, तुरंत करें Uninstallये Apps चुरा रही है आपके पैसे और पासवर्ड, तुरंत करें Uninstall

7G नेटवर्क की स्पीड 11 गीगाबिट प्रति सेकेंड होगी जो एक औसत यूजर के लिए काफी हाई स्पीड होगी। यह सर्विस 4G और 5G के मुकाबले काफी महंगी होगी जिसके लिए यूजर को बड़ी रकम चुकानी होगी। ये सब बाद की बात है अगर अभी बात करें तो नॉर्वे ने सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है जहां इंटरनेट की स्पीड 7G और 8G के बराबर है।

7G से ये होंगे बड़े फायदे

इन फायदों को देखते हुए कई देश पहले से 7G पर रिसर्च कर रहे है. आगे चलकर इसी आधार पर मोबाइल फोन भी विकसित होंगे जिनमें डीप लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा सकेगा। व्यावहारिक तौर पर देखें तो अभी 7G या 8G पर काम शुरू नहीं हुआ है, बस रिसर्च जारी है। यह सेवा हमारे बीच कब तक आएगी, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Tech Words Full Form : बस एक क्लिक में जाने Mobile, Computer, Virus जैसे Words की फुल फॉर्मTech Words Full Form : बस एक क्लिक में जाने Mobile, Computer, Virus जैसे Words की फुल फॉर्म

यह देश करता है 7G और 8G इंटरनेट का अंधाधुंध इस्तेमाल

नॉर्वे ने सभी को छोड़ा पीछे

नॉर्वे को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में 7G या 8G इंटरनेट स्पीड नहीं है। कुछ देशों में 6G की शुरुआत हो चुकी है। उसके बाद 7G या 8G पर विचार किया जाएगा। हालांकि इसके तकनीकी पहलुओं पर काफी समय से शोध चल रहा है। जन सुरक्षा और गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए 7G नेटवर्क का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 7G के लाभों में खतरे का पता लगाना, अपराध नियंत्रण, माइंड रीडिंग, स्वास्थ्य निगरानी, आपदा तैयारी, गैस और जहरीले पदार्थ की निगरानी और IoT डिवाइस प्रबंधन जैसी चीजें शामिल है।

 iPhone 13 से कितना अलग होने वाला है iPhone 14 जल्द करने वाला है अपनी मुंह-दिखाई iPhone 13 से कितना अलग होने वाला है iPhone 14 जल्द करने वाला है अपनी मुंह-दिखाई

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Do you know that there is also a country in the world where internet speed is available on 7G and 8G speed, yes and the name of this country is Norway. As of now, 5G network is considered to be the best and fastest. This service has started in many countries and many countries are going to implement it. This network is likely to be rolled out in India soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X