माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ स्मार्टफोन 22 अगस्त को होंगे लांच

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

स्मार्टफोन की लिस्ट में आय दिन एक नाम जुड़ रहा है, अब माइक्रोमैक्स भी कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ में कुछ नए नाम जोड़ने की तैयारी में है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए इनवाईट भेजना भी शुरू कर दिया है.

 

पढ़ें: OMG! ब्रांडेड स्टोर से कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हुए रितेश देशमुख..

 

माइक्रोमैक्स के इनवाईट में लिखा है, "Let's put a number to Infinity. 22.09.2017. Block your date." भारतीय स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स अपनी कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ में तीन फोन लांच करने को है. यह स्मार्टफोन इनफिनिटी स्क्रीन के साथ आएंगे.

पढ़ें: सस्ते का भी बाप, लो आ गया 99 रुपए का स्मार्टफोन!

माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ स्मार्टफोन 22 अगस्त को होंगे लांच

इनफिनिटी डिस्प्ले की बात करें तो फिलहाल केवल प्रीमियम स्मार्टफोन में ही यह फीचर दिया गया है. जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 में आपको इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगा, यह दोनों ही प्रीमियम मॉडल्स हैं. इन स्मार्टफोन के साथ स्क्रीन बेज़ेल लेस वाइड रेजोल्यूशन के साथ आती है. इन स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होता है.

पढ़ें: बिना इंटरनेट कनेक्शन यूज़ करें व्हाट्सएप!

माइक्रोमैक्स ने अब तक इस हाई एंड सेगमेंट कोई फोन नहीं उतारा है, यानी कि उम्मीद की जा सकती है कि यह नए कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ के स्मार्टफोन भी ज्यादा अधिक कीमत के नहीं होंगे. जिससे यूज़र्स को कम कीमत में ही इस खास फीचर का मजा मिल सकेगा.

माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ स्मार्टफोन 22 अगस्त को होंगे लांच

हालांकि अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह स्मार्टफोन भी हाई एंड स्मार्टफोन होंगे. इनमें क्वालकॉम एसओसी होगा. यह इनफिनिटी फोन प्रीमियम डिजाईन के साथ लांच होंगे, जिसमें मेटल यूनीबॉडी दी जाएगी. साथ ही इन फोन में होगा हाई एंड प्रीमियम कैमरा.

कीमत में अन्य से होंगे कम
इसमें एक बात तो तय है कि माइक्रोमैक्स की कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ में पेश होने वाले यह स्मार्टफोन अन्य इनफिनिटी स्क्रीन स्मार्टफोन से कम कीमत के होंगे. कई खबरों में इन नए स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए के आस-पास बताई गई है.

पढ़ें: व्हाट्सएप से खुद ही डिलीट हो जाएंगी बेकार की फ़ोटोज़!

माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी सीरीज़ स्मार्टफोन 22 अगस्त को होंगे लांच

सैमसंग और एलजी फ्लैगशिप से सस्ते
यदि सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 से तुलना करें तो कीमत माइक्रोमैक्स के फोन कई गुना सस्ते होंगे. एलजी जी 6 की कीमत जहां 40,000 रु है वहीँ सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 60,000 रु तक होगी. जो कि माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन की कही जा रही कीमत से काफी ज्यादा है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax has started sending out press invites for an August 22 event where the company will be announcing its Canvas Infinity series smartphones. Read more about the smartphones in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X