माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है 1.6 करोड़, बस करना होगा इतना सा काम

By Neha
|

दिग्गज कंपनी Microsoft ने हाल ही में एक नए कार्यक्रम में 160,38750 करोड़ रुपए यानी 250,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है। इस ईनाम को जीतने के लिए आपको कंपनी के सॉफ्टवेयर में बग ढूंढना होगा। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब माइक्रोसॉफ्ट ने इतनी ज्यादा प्राइज मनी रखी हो।

पढ़ें- यहां है जियोफोन से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट दे रहा है 1.6 करोड़, बस करना होगा इतना सा काम

पढ़ें- फेसबुक-ट्विटर पर ये 7 जानकारी डालना पड़ सकता है महंगा !

विंडोज 10 में खोजना होगा बग-

विंडोज 10 में खोजना होगा बग-

माइकोसॉफ्ट ने बग खोज निकालने वाले इस प्रोग्राम को विंडोज बग बाउंटी नाम दिया है। इस प्रोग्राम में विंडोज 10 में बग ढूंढने वाले व्‍यक्ति को 2,50,000 डॉलर (करीब एक करोड़ 60 लाख) का इनाम दिया जाएगा। कंपनी के डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन, विशेषाधिकार या डिजायन दोषों की उन्नति, जोकि ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है, उसकी जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा।

2012 से कंपनी दे रही है ईनाम-

2012 से कंपनी दे रही है ईनाम-

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब माइकोसॉफ्ट ने बग ढूंढने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया हो। माइक्रोसॉफ्ट साल 2012 से ये कार्यक्रम शुरू कर रही है।

16 लाख जीतने का भी है मौका-

16 लाख जीतने का भी है मौका-

कंपनी के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ऐसा बग खोजता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही जानकारी है, तो उसे भी अधिकतम ईनाम का 10 फीसदी यानी करीब 16 लाख रुपए दिए जाएंगे।

विंडोज 10 सुरक्षित बनाना लक्ष्य-

विंडोज 10 सुरक्षित बनाना लक्ष्य-

बता दें कि कंपनी ने इस कार्यक्रम का आयोजन विंडोज 10 को सुरक्षित और बगमुक्त बनाने के लिए किया है। इसीलिए कंपनी ने इतनी बड़ी धनराशि ईनाम के तौर पर रखी है।

गूगल-फेसबुक भी करते हैं ऐसे कार्यक्रम-

गूगल-फेसबुक भी करते हैं ऐसे कार्यक्रम-

माइक्रोसॉफ्ट अकेला नहीं है, इसके आलावा गूगल, फेसबुक और ऐपल ने अपने सॉफ्टवेयर में बग का पता लगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। गूगल ने एंड्रायड ओएस में बग ढूंढने वाले को 2 लाख डॉलर देने का ऐलान किया था। हालांकि वो ईनाम कोई नहीं जीत सका था।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
microsoft will rewards 250000 dollars for windows 10 bug finder. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X