अब मिनटों में कर सकेंगे नकली नोट की पहचान, RBI ने जारी किया शानदार ऐप

इस एप की मदद से लोगों को किसी भी चीज पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी मिल सकेगी।

By Neha
|

देश में नोटबंदी के बाद से नोटों की बढ़ती कालाबाजारी तेजी से बढ़ी। सरकारी आकड़ों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद से पूरे देश में करीब 11.23 करोड़ की नकली मुद्रा बरामद की गई है। सरकार इस पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है। अब आरबीआई ने हाल ही में को रोकने के लिए सरकार ने एक ऐप लॉन्च की है, जिसकी मदद से खुद यूजर्स मिनटों में नकली और असली मुद्रा में फर्क कर सकेंगे। यहां हम आपको इस ऐप से जुड़ी जानकारी और इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है, बता रहे हैं।

पढ़ें- सरकार ने लॉन्च किया mAadhaar ऐप, यहां मिलेगी ऐप से जुड़ी हर जानकारी

अब मिनटों में कर सकेंगे नकली नोट की पहचान, RBI ने जारी किया शानदार ऐप

पढ़ें- सरकार ने लॉन्च किया mAadhaar ऐप, यहां मिलेगी ऐप से जुड़ी हर जानकारी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी जानकारी-

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी जानकारी-

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए जरिए यूजर्स 500 और 2000 रुपए के नोट के फीचर्स देख पाएंगे। अब यूजर्स को असली और नकली नोट में पहचान करना बहुत आसान होगा।

प्लेस्टोर और ऐपल स्टोर पर ऐप-

प्लेस्टोर और ऐपल स्टोर पर ऐप-

बता दें कि आरबीआई ने ये INR Fake Note Check Guide ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया है।

नोटबंदी के बाद मिली जाली मुद्रा-

नोटबंदी के बाद मिली जाली मुद्रा-

राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो का डेटा के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 14 जुलाई तक 29 राज्यों से 1,57,797 फेक इंडियन करंसी नोट्स, जिनकी फेस-वैल्यू 11.23 करोड़ है, को बरामद किया गया है।

ऐसे करें ऐप यूज-

ऐसे करें ऐप यूज-

इस ऐप को डाउनलोड कर आप जैसे ही इस्टॉल करेंगे, आपको इसमें तीन कैटेगिरी मिलेंगी। पहली कैटेगिरी टैक्स ऑन गुड्स की है, जिसमें जीरो से लेकर 28 प्रतिशत जीएसटी की लिस्ट है। दूसरी कैटेगिरी में सर्विस टैक्स रेट का दिया गया है। तीसरा ऑप्शन इंफॉर्मेशन का है जिस पर क्लिक करते ही आप जीएसटी वेबसाइट ओपन हो जाएगी और आपको वहां आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

जाली मुद्रा की होगी रोकथाम-

जाली मुद्रा की होगी रोकथाम-

आरबीआई के इस ऐप के आने के बाद यूजर्स खुद ही आसानी से जाली और असली नोटों की पहचान कर सकेंगे। उम्मीद है कि इस ऐप की मदद से जाली नोटों की रोकथाम हो सकेगी। इस एप की मदद से लोगों को किसी भी चीज पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी भी मिल सकेगी।

पढ़ें- हर रिस्क लेने में माहिर हैं इंडियन, वजह है फ्री Wi-Fi

 
Best Mobiles in India

English summary
mobile app has been recently launched by the Reserve Bank which allows users identify fake indian currency. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X