एक बटन दबाने से मोबाइल में मिलेगी सारी जानकारी

By Rahul
|

मध्यप्रदेश के नागरिकों को अब 'कहीं भी और कभी भी' लोक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने एमपी मोबाइल परियोजना की शुरुआत की है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई परियोजना में मोबाइल के जरिए नागरिकों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

 

पढ़ें: क्‍यों खरीदें हुवावे ऑनर 4सी : जानिए 10 कारण

 
एक बटन दबाने से मोबाइल में मिलेगी सारी जानकारी

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को तेज, पारदर्शी, मितव्ययी एवं सुविधाजनक तरीके से लोक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एमपी मोबाइल परियोजना शुरू करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत अप्रैल माह में ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में एमपी मोबाइल परियोजना की विधिवत शुरुआत की घोषणा की थी।

पढ़ें: 10,000 रुपए में मिल रहे है ये 10 सस्‍ते स्‍मार्टफोन

सचिव मुख्यमंत्री एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी हरिरंजन राव ने इस संबंध में सभी शासकीय विभाग, विभागाध्यक्ष एवं सभी संभागायुक्तों व जिलाधिकारियों से राज्य शासन के निर्देशों के मुताबिक नागरिकों को एमपी मोबाइल के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने को कहा है।

एक बटन दबाने से मोबाइल में मिलेगी सारी जानकारी

इस संबंध में जारी पत्र में सभी विभाग, संगठन एवं शासकीय एजेंसी से अपने स्तर से दी जा रही नागरिक सेवाओं के वेब सर्विस मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी को उपलब्ध कराकर एमपी मोबाइल के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं देने की जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई है।

पढ़ें: आज से ज्‍यादा मोबाइल बिल चुकाने के लिए हो जाइए तैयार

राज्य शासन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर अमल के लिए विभागीय इकाई को नोडल एजेंसी के रूप में निर्धारित किया है। चरणबद्ध तरीके से सभी संभव नागरिक सेवाओं का मोबाइल के जरिए प्रदाय सुनिश्चित किया जाएगा। एमपी मोबाइल एक एकीकृत प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The State Government has introduced a mobile project to deliver public services to people of the State anywhere and anytime through information technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X