यूनिक डिजाइन और कलर में लॉन्च होगा Moto Z3 Play, आपने देखा?

|

Moto Z3 Play जल्द लॉन्च होने वाला है। इस फोन का एक प्रेस रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। पॉपुलर टिप्स्टर Evan Blass ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि Moto Z3 Play डीप इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

 

ट्वीट में पोस्ट की गई मोटो Z3 प्ले की इमेज देखकर कहा सकता है कि कंपनी इस फोन को प्रीमियम ग्लास बैक पैनल और स्लिम प्रोफाइल के साथ पेश करेगी। ये फोन पिछले साल लॉन्च Moto Z2 Play का अपग्रेड वर्जन है।

 
यूनिक डिजाइन और कलर में लॉन्च होगा Moto Z3 Play, आपने देखा?

ट्वीट की गई तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में मोटो मॉड कनेक्टर्स मौजूद हैं। यानी तीसरी जनरेशन के Moto Z स्मार्टफोन्स के साथ भी मोटो मोड्स कम्पेटिबल होंगे।

डिजाइन

पिछले मोटो स्मार्टफोन से अलग मोटो Z3 प्ले को पूरी तरह से नए अवतार में पेश किया जाएगा। ये फोन ग्लास डिजाइन और मेटेलिक फ्रेम के साथ आता है, जो इस फोन को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देता है। ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन के साइड में दिया होगा, जो आप सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देख चुके हैं। ये फोन लुक में काफी हद तक मोटो G6 सीरिज के स्मार्टफोन की तरह नजर आ रहा है। साथ ही ये पहला मोटो Z सीरिज स्मार्टफोन होगा, जो 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी देगी।

Moto Z3 Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यूनिक डिजाइन और कलर में लॉन्च होगा Moto Z3 Play, आपने देखा?

इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इस फोन के चारों और राउंड कॉर्नर दिए हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 ओक्टाकोर चिपसेट दिया होगा।

रैम की बात करें, तो मोटो Z3 प्ले 4 GB LPDDR4 रैम के साथ आएगा। स्टोरेज के लिए इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो 32 GB और 64 GB ऑप्शन होंगे। स्टोरेज बढ़ाने के लिए यूजर्स 2 TB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, जिसमें स्टोरेज कार्ड लगाने पर सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए मोटो के इस नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया होगा, जिसका प्रायमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

पावर बैकअप के लिए मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी होगी। ये फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आएगा, जो टर्बो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर सपोर्ट करेगा। इस फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक दिया होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto Z3 Play with an all-glass design and a dual camera setup design and specifications leaked online. The smartphone is powered by the Qualcomm Snapdragon 636 Octa-core chipset.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X