9,990 रुपए में आ गया 3G वाला विंडो टैबलेट, जानिए क्‍यों खरीदें ये टैब

By Rahul
|

लोगों को कम दामों में बेहतर क्‍वालिटी टैबलेट देने की कोशिश करते हुए इंडियन कंपनी नोशन इंक ने नया कैन 8 विंडो 8.1 टैबलेट लांच किया है, कैन 8 को 9,990 रुपए में पेश किया गया है जो मार्केट में अपनी कम कीमत की वजह से बड़े ब्रांडो को कड़ी टक्‍कर दे सकता है। ऑनलाइन ई- कार्मस साइट में कैन 8 विंडो टैब 9,990 रुपए में मिलना भी शुरु हो गया है।

 

पढ़ें: अपना गूगल एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

9,990 रुपए में आ गया 3G वाला विंडो टैबलेट, जानिए क्‍यों खरीदें ये टैब

क्‍या खास है इस टैबलेट
सबसे पहली खासियत इसमें विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है यानी आप माइक्रोसॉफ्ट के ढेरों प्रोडेक्‍ट कैन 8 में यूज़ कर सकते हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्‍सेल इसके अलावा इसमें कैमरा और कनेक्‍टीविटी के सभी जरूरी ऑप्‍शन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1 टीबी तक क्‍लाउड स्‍टोरेज स्‍पेस दिया गया है जिसमें आप अपना जरूरी डेटा सेव कर सकते हैं।

पढ़ें: 2014 के अविष्‍कार जो आपके भविष्‍य को बदलने के लिए काफी हैं

दूसरे फीचर
कैन 8 में 8 इंच की WXVGA स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, स्‍क्रीन में 5 प्‍वाइंट मल्‍टीटच की मदद से आप ज्‍यादा फास्‍ट और स्‍मूद वर्क कर सकते हैं। पॉवर के लिए टैब में इंटल का एटम Z3735F प्रोसेसर और 1 जीबी डीडीआर 3 एल रैम दी गई है। प्रोसेसर में 4 कोर और 1 एमबी कैच मैमोरी दी गई है जो शुरुआती लैपटॉप में आपको मिलेगी।

पढ़ें: अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे करें चेक ?

इसमें कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो कैन 8 में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और रियर कैमरा लगा हुआ है, 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी साधारण यूज़ के लिहाज से काफी है लेकिन अगर आप टैब में ज्‍यादा डेटा सेव करना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट में 64 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो टैब 8 में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, मिनी एचडीएमआई, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। नोशन इंक ने कैन 8 को 4000 एमएएच लीथियम पॉलीमर बैटरी के साथ उतारा है जो 6 घंटे का वीडियो और 22 घंटे का ऑडियो प्‍लेबैक बैकप देती है। इससे पहले नोशन इंक 19,000 रुपए में टैबलेट कम लैपटॉप नोशन इंक कैन उतार चुकी है जिसमें 10.1 इंच की 10 प्‍वाइंट मल्‍टीटच स्‍क्रीन दी गई है।

1

1

टैबलेट में 8 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 5 प्‍वाइंट मल्‍टी टच सपोर्ट करती है। टैब में डॉक लगाकर इसे नेटबुक की तरह भी यूज़ किया जा सकता है।

2

2

पॉवर के लिए टैब में इंटल का एटम Z3735F प्रोसेसर और 1 जीबी डीडीआर 3 एल रैम दी गई है।

3

3

कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो कैन 8 में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और रियर कैमरा लगा हुआ है

4
 

4

16 जीबी की इंटरनल मैमोरी साधारण यूज़ के लिहाज से काफी है लेकिन अगर आप टैब में ज्‍यादा डेटा सेव करना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट में 64 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

5

5

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो टैब 8 में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, मिनी एचडीएमआई, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।

6

6

नोशन इंक ने कैन 8 को 4000 एमएएच लीथियम पॉलीमर बैटरी के साथ उतारा है जो 6 घंटे का वीडियो और 22 घंटे का ऑडियो प्‍लेबैक बैकप देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Notion Ink Cain 8, The Windows 8.1 tablet has been priced at Rs. 9,990, and notably had been listed by the e-commerce site on Monday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X