अब Siri भेजेगा आपके WhatsApp Group पर मेसेज

|

एप्पल ने अपने स्मार्टफोन से बाजार में हंगामा मचा दिया है। एप्पल फोन का इस्तेमाल करने के लिए लोग दिवाने रहते हैं। जैसे ही बाजार में कोई नया एप्पल फोन लॉन्च होता है उससे पहले ही लोग उसे खरीदने के लिए बेताब रहते हैं। एप्पल का फीचर Siri लोगों को काफी पसंद है। Siri आपकी एक आवाज से ही आपके सारे काम कर देता है। कोई भी जवाब या किसी भी ऐप को खोलने के लिए आपको बस Siri को आवाज लगानी है और वह आपको सब करके देगा। ऐप खोलने के साथ-साथ अगर आपका Siri ऐप चलाने में भी आपकी मदद करें तो कैसा होगा?

अब Siri भेजेगा आपके WhatsApp Group पर मेसेज

WhatsApp के लिए iPhone का नया फीचर

WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लॉन्च किया है जो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप 2.18.80 को टक्कर देता है। इस नए अपडेट के चलते WhatsApp ने Siri का इस्तेमाल करने का मौका दिया है। जिससे यूजर्स अपनी आवाज से ही किसी भी WhatsApp ग्रुप पर मेसेज भेज सकेंगे।

वैसे तो, WhatsApp ने 2016 में Siri को सपोर्ट करना शुरू किया था। जब यूजर्स अपनी आवाज का इस्तेमाल करके किसी को भी मेसेज भेज सकते थे, लेकिन अब यह फीचर आपको ग्रुप में मेसेज सेंड करने के लिए भी मिलेगा। साथ ही, नए अपडेट से यूजर्स नोटिफिकेशन पैनल से जीआईएफ और फोटो देख सकेंगे। इसी के साथ यूजर्स नोटिफिकेशन बैनर से पीक और पॉप जेस्चर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

iOS के लिए WhatsApp पर Siri का इस्तेमाल होगा

बता दें, सितंबर 2016 से आईओएस के लिए WhatsApp पर Siri का इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन यह फीचर ग्रुप पर मेसेज भेजने के लिए नहीं था। अब नए अपडेट के साथ इस परेशानी का हल भी निकाल दिया गया है। अगर अब आप अपने WhatsApp के किसी भी ग्रुप में मेसेज भेजना चाहते हैं तो आपको अपने आईफोन में "Hey Siri" कहना होगा या फिर आप अपने होम बटन को देर कर दबा कर Siri को ऑडर दे सकते हैं। आपको Siri को ग्रुप का नाम बताना होगा। जिसके बाद Siri आपके लिए WhatsApp के ग्रुप को खोल देगा और आप उसे चुनकर आप अपना मेसेज सीधा अपने ग्रुप पर भेज सकेंगे।

पुराने वर्जन पर नहीं होगा इस्तेमाल

काफी फेमस ब्लॉग WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में कहा कि यह फीचर 2.18.80 के साथ है जो नोटिफिकेशन बैनर पर पीक और पॉप जैसी सुविधा देता है। नया फीचर आईफोन व्हाट्सएप यूजर्स को नोटिफिकेशन पैनल से ही तस्वीरें और जीआईएफ को देखने की इजाजत देता है।

WABetaInfo ने बताया कि मीडिया ऑटो-डाउनलोड टर्न ऑफ करने पर यह नया फीचर काम करेगा, लेकिन बता दें कि यह नया फीचर सिर्फ आईओएस 10 या उससे ऊपर वाले स्मार्टफोन पर ही काम करेगा। पुराने वजर्न वाले फोन इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has launched a new update for iPhone users, which gives the instant messaging app to 2.18.80. Due to this new update, WhatsApp has given the opportunity to use Siri. So that users can send messages to any WhatsApp group from their voice.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X