वनप्लस 2 की जल्द ही हो सकती है ओपेन सेलिंग

By Super
|

मीडिया में आने वाली खबरों में कहा जा रहा है कि प्रमुख चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी वन प्लस द्वारा पिछले महीने लाॅन्च स्मार्टफोन वनप्लस 2 की बहुत जल्दी ही ओपेन सेलिंग हो सकती है। इस बात की जानकारी वनप्लस के सीईओ कार्ल पाई ने कंपनी के ऑफिशियल फोरम पर दी। यह सेल कब से शुरू होगी अभी इसकी तारीख तो नहीं बताई गई है पर आशा की जा रही है कि इस माह के अंत तक वनप्लस 2 को ओपन सेलिंग के लिए लाया जा सकता है।

पढ़ें: स्टीव जाॅब्स को नहीं पसंद थी एपल पेंसिल

वनप्लस 2 की जल्द ही हो सकती है ओपेन सेलिंग

उन्होंने स्टॉक में होने वाली देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि इस देरी की कई वजहें थीं. जिसमें प्रोडक्शन, कैश फ्लो जैसे बड़े कारण शामिल थे। इस देरी की वजह से हमारी कंपनी की छवि को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन हमारे कस्टमर्स को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए अब हम जल्द ही वनप्लस 2 की ओपेन सेलिंग रखने वाले हैं। आपको जानकारी देते चले कि पहले यह मोबाइल केवल इनवाइट सिस्टम (यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही इंविटेशन की भी जरुरत पड़ती थी) से मिल रहा था।

वनप्लस 2 की जल्द ही हो सकती है ओपेन सेलिंग

पढ़ें: क्‍या है गूगल का एंड्रायड पे, कैसे करें इसे प्रयोग

वनप्लस 2 की जल्द ही हो सकती है ओपेन सेलिंग

पिछले महीने कार्ल पाई (सीईओ, वनप्लस ) ने बताया था कि वनप्लस 2 का 5 सितंबर से इनवाइट मिल पाएगा पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ समय पहले ही वनप्लस ने ओला कैब व एयरटेल से मिलकर भारतीय यूजर्स के लिए वनप्लस 2 का फ्री डेमो प्रमोशन कैंपेन आरंभ किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑक्सीजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला वनप्लस 2 का डिस्प्ले 5.5 इंच एलईडी है जिसका 1080x1920 पिक्सल्स रेजोल्यूशन है।

इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।इसमें 4जीबी दी गई है, जोकि 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल में क्रमशः 22,999 रुपये व 24,999 रुपये में उपलब्ध हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
OnePlus 2 has been available with an invite system since launch in July. Though, the company has finally announced that it will keep an open sale for the handset soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X