आ गया सबसे दमदार पावर बैंक, मोबाइल से कैमरा तक मिनटों में होगा चार्ज

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है पावर बैंक। यूजर्स की परेशानी को समझते हुए इस समय कई कंपनियां दमदार बैटरी लाइफ के साथ पोर्टेबल पावर बैंक लॉन्च कर रही हैं। Pebble कंपनी ने PB44 पावर बैंक लॉन्च किया है। कंपनी के इस पावर बैंक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसमें अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स और कीमत के बारे में।

 
आ गया सबसे दमदार पावर बैंक, मोबाइल से कैमरा तक मिनटों में होगा चार्ज

Pebble का ये PB44 पोर्टेबल पावर बैंक सुपर स्लिम प्रोफाइल यानी 7 मिलीमीटर का है। इसका डाइमेंशन 7x70x135 mm और वजन 230g है। लाइट वेट और स्मॉल साइज होने की वजह से इसे कैरी करना आसान होगा। इसमें 10,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा ये DC 5V-2.4A फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

 

ये भी देखें- 5.93 इंच की शानदार डिस्पले के साथ 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X

आ गया सबसे दमदार पावर बैंक, मोबाइल से कैमरा तक मिनटों में होगा चार्ज

PB44 पावर बैंक में यूएसबी टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी केबल्स जैसे फीचर दिए गए हैं। Pebble PB44 पावर बैंक में 4 पावर आउटपुट पोर्ट है। इससे आप मोबाइल से लेकर कैमरा और टैबलेट तक चार्जकर सकते हैं।

ये भी देखें- हर रोज 33 लाख से ज्यादा ट्रेन टिकट की कैश बुकिंग, कब बनेगा डिजिटल भारत?

Pebble PB44 पावर बैंक की कीमत 2,750 रुपए है। अगर आप इसे कंपनी की वेबसाइट Pebblecart.com या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ 1,499 रुपए खर्च करने होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pebble Launches Pocket Sized 10000 mAh Power Bank. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X